Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर दिए बयान को लेकर अभी तक घमासान जारी है. खार पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ दूसरा समन जारी कर दिया है. इसपर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी बयान दिया है. उन्होंने समन को सही ठहराया है. आइए जाने हैं उन्होंने और क्या कहा.
Trending Photos
Ashwini Vaishnaw On Kunal Kamra: महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कर विवादों में फंसे मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पुलिस शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. खार पुलिस ने दूसरा समन जारी कर दिया है. इस बीच, समन पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी बयान दिया है. उन्होंने समन को सही ठहराते हुए गुरुवार को कहा कि अगर देश के कानून के अनुसार इस तरह की कार्रवाई करना आवश्यक हो तो ऐसा किया जाना चाहिए.
दरअसल, कामरा ने कुछ दिन पहले मुम्बई के एक स्टूडियो में रिकॉर्ड किए गए अपने शो में शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था.
वैष्णव ने कहा
सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैष्णव से एक कार्यक्रम के दौरान एक संवाद सत्र में जब पूछा गया कि क्या पुलिस द्वारा कामरा को तलब करना ‘बहुत कठोर’ कार्रवाई है? तो उन्होंने इसपर जवाब देते हुए कहा, ‘यदि देश के कानून के अनुसार ऐसा किया जाना आवश्यक है, तो ऐसा किया जाना चाहिए.’
वैष्णव ने कहा कि संविधान नागरिकों को कुछ अधिकार प्रदान करता है, लेकिन इनके साथ कुछ ड्यूटी भी हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें एक समाज के रूप में संविधान के ढांचे के भीतर काम करना होगा. बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अच्छी तरह से निर्धारित की गई है. हर कोई इसका सम्मान करता है. संविधान ने इसके लिए कुछ सुरक्षा उपाय भी किए हैं और ये उपाय अधिकारों जितने ही महत्वपूर्ण हैं.’
कामरा के खिलाफ FIR दर्ज
मंत्री ने आगे कहा कि अगर सभी लोग इन उपायों का पालन करें तो समाज सामंजस्यपूर्ण ढंग से काम करेगा. कामरा ने शिंदे का नाम लिए बगैर डिप्टी सीएम पर उनके राजनीतिक करियर को लेकर निशाना साधा था, जिसमें 2022 में तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत भी शामिल है, जिसकी वजह से महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार गिर गई थी. वहीं, मुंबई पुलिस ने शिवसेना MLA की शिकायत पर शिंदे के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कामरा के खिलाफ FIR दर्ज की है.
इनपुट- भाष