Assam-Arunachal Border: असम-अरुणाचल का वो सीमा विवाद, जिसे 51 साल बाद अमित शाह ने कराया खत्म
Advertisement
trendingNow11661379

Assam-Arunachal Border: असम-अरुणाचल का वो सीमा विवाद, जिसे 51 साल बाद अमित शाह ने कराया खत्म

Assam-Arunachal Border Dispute: असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच चल रहा करीब 51 साल पुराना सीमा विवाद अब खत्म होने जा रहा है. आपको बता दें कि दोनों राज्यों के बीच चल रहा ये सीमा विवाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दखल के बाद खत्म हो पाया है.

फाइल फोटो

Assam Arunachal Border Dispute News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सालों से चले आ रहे असम और अरुणाचल प्रदेश के सीमा विवाद को सुलझाने की पहल की है. केंद्रीय गृह मंत्री के दखल के बाद दोनों राज्यों के बीच समझौता हो पाया है. खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में असम और अरुणाचल प्रदेश के प्रतिनिधियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है जिसके बाद दोनों राज्यों के बीच में चला आ रहा दशकों पुराना सीमा विवाद अब खत्म हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुद इसकी जानकारी दी है.

19 अप्रैल को हुआ फैसला

दशकों से चल रहे सीमा विवाद को लेकर 19 अप्रैल को फैसला लिया गया. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में गुवाहाटी में एक बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में राज्य के मंत्रिमंडल ने भी हिस्सा लिया. केंद्रीय मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में दोनों राज्यों ने सौहार्दपूर्ण तरीके से समझौते पर हस्ताक्षर किया. इस सीमा विवाद के हल होने से 123 गांव की समस्या भी हल हुई है. गौरतलब है कि दोनों राज्य आपस में एक-दूसरे से 804.1 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं. यह विवाद साल 1972 में शुरू हुआ जब अरुणाचल प्रदेश को संघ शासित प्रदेश घोषित किया गया था.

केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान

आपको बता दें कि दोनों ही राज्य सीमा पर मौजूद 123 गांवों पर अपना-अपना दावा पेश करते थे. इस समझौते के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्यों के बीच विवाद को आजादी के बाद ही खत्म हो जाना चाहिए था लेकिन अब तक यह चलता रहा. मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि इस विवाद को खत्म करने का काम मेरे कार्यकाल में हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि देश आजादी का 75वां साल मना रहा है और अब 123 गांव का यह विवाद हमेशा के लिए खत्म हो गया है. इस समझौते को दोनों राज्यों द्वारा सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाया गया है जो अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news