Advertisement
trendingNow12955322

मरकर भी अमर रहेंगे जुबीन गर्ग, सिंगर की याद में बनाया जाएगा ट्रस्ट, गरीबों-विधवाओं को मिलेगी मदद

Zubeen Garg Death Investigation: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता नुमाल मोमिन ने उनकी याद में जुबीन गर्ग मेमोरियल ट्रस्ट बनाने का प्रस्ताव रखा है.    

मरकर भी अमर रहेंगे जुबीन गर्ग, सिंगर की याद में बनाया जाएगा ट्रस्ट, गरीबों-विधवाओं को मिलेगी मदद

Zubeen Garg Death: देश के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में मौत हो गई थी. सिंगर का उनके गृह राज्य में अंतिम संस्कार किया गया. वहीं अब असम विधानसभा के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता नुमाल मोमिन ने गुरुवार 9 अक्टूबर 2025 को जुबीन गर्ग मेमोरियल ट्रस्ट बनाने का प्रस्ताव रखा है, जिसका डोनेशन गरीब लोगों, विधवाओं, अनाथों और छात्रों के कल्याण के लिए दिया जाएगा. इसका मकसद दिवंगत सिंगर की विरासत को सामाजिक भलाई के जरिए जारी रखना है. 

जुबीन गर्ग मेमोरियल ट्रस्ट बनना चाहिए 

मोमिन ने कहा,' मेरा निजी सुझाव है कि हमें जुबीन गर्ग मेमोरियल ट्रस्ट बनाना चाहिए और इस ट्रस्ट को मिलने वाले दान का इस्तेमाल गरीबों, अनाथालयों, विधवाओं और वृद्धाश्रमों में रहने वाले सभी उपेक्षित और हाशिए पर पड़े लोगों की मदद के लिए किया जाना चाहिए. इस तरह यह पैसा सीधे जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाएगा और गरीबों के कल्याण के जरिए जुबीन की यादें जीवित रहेगी. अगर हम ऐसा करते हैं तो हाशिए पर पड़े लोगों को लाभ होगा और विशेष रूप से छात्रों को स्कॉलरशिप के जरिए मदद मिल पाएगी.' नेता ने कहा,' जुबीन गर्ग मेमोरियल ट्रस्ट सभी के लिए खुला होना चाहिए. इसका किसी के द्वारा दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए. मेरा मानना ​​है कि असम के सभी 3 करोड़ 40 लाख लोगों को इस ट्रस्ट का सदस्य बनना चाहिए.'   

ये भी पढ़ें- चचेरे भाई हैं जुबीन की मौत का कारण? पत्नी ने बताया क्यों जाना चाहते थे सिंगर के साथ सिंगापुर  

Add Zee News as a Preferred Source

 

मामले में जारी जांच 

मोमिन ने कहा,' हमें भारतीय न्यायिक व्यवस्था में अपना विश्वास बनाए रखना होगा. माननीय मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पहले ही एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश और एक वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में एक सोसाइटी का गठन किया है और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है. कई लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच जारी है. मेरा मानना ​​है कि समय आने पर हम इस विशेष जांच दल और न्यायाधीशों की समिति से अच्छे परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं. हमें इस जांच समिति को कुछ समय देना होगा और धैर्य रखना होगा. उन्होंने इस जांच के अच्छे परिणाम की उम्मीद करने की बात कही.  

ये भी पढ़ें- जहरीली कफ सिरप बनाने वाली फार्मा कंपनी का मालिक गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी, 20 बच्चों की गई जान  

 

मामले को गंभीरता से ले रहे असम सीएम 

भाजपा नेता ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. इसकी जांच के लिए उन्होंने SIT और हाई कोर्ट के नेतृत्व वाली एक समिति का गठन किया है. सीएम ने आश्वासन दिया है कि जरूरत पड़ने पर मामला CBI को सौंपा जाएगा. मोमिन ने कहा,' सीएम इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हैं और उन्होंने तुरंत एक SIT और हाई कोर्ट जज के नेतृत्व वाली एक समिति गठित करने का फैसला किया है. जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है. अगर यह SIT और अन्य जांच एजेंसियां विफल होती हैं तो उन्होंने असम के लोगों को आश्वासन दिया है कि वे मामले को CBI को सौंप देंगे.'  

FAQ 

जुबीन गर्ग मेमोरियल ट्रस्ट क्या है? 

जुबीन गर्ग मेमोरियल ट्रस्ट एक प्रस्तावित ट्रस्ट है जिसका उद्देश्य गरीबों, अनाथों, विधवाओं और छात्रों के कल्याण के लिए दान इकट्ठा करना है. 

ट्रस्ट का उद्देश्य क्या है?

ट्रस्ट का उद्देश्य दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग की विरासत को सामाजिक भलाई के जरिए जारी रखना है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
Shruti Kaul

ज़ी न्यूज में सब एडिटर. वनस्थली विद्यापीठ यूनिवर्सिटी राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन. ये राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मुद्दो से जुड़े विषयों पर लिखती हैं. लिखने के अलावा श्रुति ...और पढ़ें

TAGS

Trending news