NRC में नहीं है असम की एक मात्र महिला मुख्यमंत्री रहीं सैयदा तैमूर का नाम
Advertisement

NRC में नहीं है असम की एक मात्र महिला मुख्यमंत्री रहीं सैयदा तैमूर का नाम

 सैयदा अनोवरा तैमूर ने कहा कि यह निराशाजनक है कि मेरा नाम सूची में नहीं है. 

(फाइल फोटो साभार - रॉयटर्स)

गुवाहाटी: असम की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री रहीं सैयदा अनोवरा तैमूर का नाम राष्ट्रीय नागरिक पंजी में नहीं हैं और उन्होंने इस पंजी में अपने और अपने परिवार का नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरु करने के लिए आस्ट्रेलिया से वापस आने की योजना बनाई है.

आस्ट्रेलिया में रह रहीं वृद्ध नेता ने एक टेलीविजन चैनल से कहा,‘यह निराशाजनक है कि मेरा नाम सूची में नहीं है. मैं अगस्त के आखिरी हफ्ते में असम लौटूंगी और राष्ट्रीय नागरिक पंजी में अपना और अपने परिवार का नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरु करुंगी.’ 

तैमूर ने दिसंबर, 1980 से जून, 1981 तक राज्य सरकार की अगुवाई की थी. वह पिछले कुछ सालों से बीमार रही हैं और आस्ट्रेलिया में अपने बेटे के साथ रह रही हैं. 

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने एक रिश्तेदार को एनआरसी में उनके परिवार को शामिल करने के लिए आवेदन जमा करने को कहा था लेकिन यह किसी कारण से हो नहीं सका. इस बीच दिसपुर में राजधानी मस्जिद के समीप तैमूर का निवास खाली है.

(इनपुट- भाषा)

Trending news