पेट में था बच्चा, लेकिन शिकारियों का नहीं पसीजा कलेजा.. मांस के लिए गर्भवती हथिनी की कर दी हत्या
Advertisement
trendingNow12685392

पेट में था बच्चा, लेकिन शिकारियों का नहीं पसीजा कलेजा.. मांस के लिए गर्भवती हथिनी की कर दी हत्या

Poachers Killed Pregnant Elephant: असम-मेघालय सीमा पर शिकारियों ने एक गर्भवती हथिनी की निर्मम हत्या कर उसके मांस के लिए शरीर के हिस्से काट लिए. यह मामला गुवाहाटी के ईस्ट एप्रिकोला रिजर्व फॉरेस्ट का है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी का शव करीब 15 दिन पुराना है. 

पेट में था बच्चा, लेकिन शिकारियों का नहीं पसीजा कलेजा.. मांस के लिए गर्भवती हथिनी की कर दी हत्या

Poachers Killed Pregnant Elephant: असम-मेघालय सीमा पर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां शिकारियों ने एक गर्भवती हथिनी की निर्मम हत्या कर उसके मांस के लिए शरीर के हिस्से काट लिए. यह हृदयविदारक मामला गुवाहाटी के पास टोपाटोली गांव स्थित ईस्ट एप्रिकोला रिजर्व फॉरेस्ट का है, जहां मंगलवार को हथिनी का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिकारियों ने अवैध शिकार कर हथिनी की क्रूरता से हत्या की और उसके मांस, कई हिस्से को काटकर तस्करी के लिए ले गए. फिलहाल, मामले की गहन जांच जारी है.

15 दिन पहले गर्भवती हाथी की हुई थी हत्या
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी का शव करीब 15 दिन पुराना है. शुरुआती जांच में पता चला है कि हथिनी की हत्या शिकारियों ने की, जो असम-मेघालय सीमा से आए थे. शव के कुछ हिस्से काटे गए थे, जिससे साफ है कि शिकारी उसका मांस ले गए. खास बात यह है कि हथिनी के गर्भ में पल रहा बच्चा अब भी मौजूद था.

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में वन विभाग ने केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. साथ ही, मेघालय वन विभाग को भी जानकारी दी गई है ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके. इस घटना से वन्यजीव प्रेमियों और संरक्षण से जुड़े संगठनों में गहरा आक्रोश है. लोग आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने और सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं.

पहले भी हुई है ऐसी घटनाएं
असम में पहले भी हाथियों के शिकार की घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस बार गर्भवती हथिनी को मारकर उसका मांस ले जाना वन्यजीव अपराधियों की बढ़ती हिम्मत को दिखाता है. वन विभाग ने यकीन दिलाया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;