असम में बोले पीएम मोदी, 'कांग्रेस राजदार से हो रही पूछताछ से डर गई है'
topStories1hindi485702

असम में बोले पीएम मोदी, 'कांग्रेस राजदार से हो रही पूछताछ से डर गई है'

पीएम नरेंद्र मोदी ने एनआरसी (National Register Citizenship) मामले पर कहा कि NRC में कोई भी भारतीय नागरिक नहीं छूटेगा.

असम में बोले पीएम मोदी, 'कांग्रेस राजदार से हो रही पूछताछ से डर गई है'

सिलचर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को असम के सिलचर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि एक परिवार ने असम को केवल वोटबैंक के रूप में देखा है. उन्होंने यहां विकास के प्रयास नहीं किये. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार विदेश से राजदार को पकड़कर लाई और कांग्रेस इससे परेशान हो गई है. उन्होंने कहा कि पूछताछ राजदार से हो रही है और डर कांग्रेस रही है. राजदार को बचाने के लिए कांग्रेस के वकील लगे हुए हैं.


लाइव टीवी

Trending news