Child Marriage Act: इस राज्य में बाल विवाह पर ताबड़तोड़ एक्शन, 1800 लोग अरेस्ट; CM ने दिया ये रिएक्शन
Prohibhiton of Child Marriage Act: असम के मुख्यमंत्री हिंमता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने निर्देश दिए हैं कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार में शामिल लोगों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए. पुलिस ने अभियान चलाकर अब तक लगभग 1800 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos

Assam Police Operation: असम पुलिस (Assam Police) राज्य में बाल विवाह (Child Marriage) के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चला रही है. इस मुहिम के तहत अब तक करीब 1,800 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि असम में शुक्रवार सुबह से एक्शन शुरू हुआ जो अगले 3-4 दिन तक जारी रहेगा. बीते 23 जनवरी को असम कैबिनेट ने निर्णय किया था कि बाल विवाह के दोषियों को अरेस्ट किया जाएगा. इसके साथ ही बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान भी राज्य में चलाया जाएगा. इस ऐलान के बाद पुलिस ने बाल विवाह से जुड़े 4,004 केस दर्ज किए हैं. सीएम सरमा ने कहा कि ऑपरेशन जारी है. शाम तक उन जिलों के बारे में भी पता चलेगा, जहां से ज्यादा गिरफ्तारियां हुई हैं.