Trending Photos
गुवाहाटी: असम (Assam) में सरेआम छेड़छाड़ कर रहे एक मनचले को युवती ने ऐसा सबक सिखाया कि जिंदगी भर याद रखेगा. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहे मनचले को युवती ने साहस दिखाते हुए पकड़ा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल, छेड़छाड़ के बाद जब युवक ने भागने की कोशिश की, तो लड़की ने झपट्टा मारते हुए उसकी स्कूटी के पिछले टायर को उठाया और फिर उसे नाले में धकेल दिया. युवती का नाम भवना कश्यप (Bhavna Kashyap) है और हर तरफ उसके साहस की तारीफ हो रही है.
मूल रूप से गुवाहाटी (Guwahati) की रहने वालीं भवना कश्यप (Bhavna Kashyap) ने पूरी घटना की जानकारी अपने फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) में दी है. उन्होंने लिखा है, ‘यह घटना शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक की है. आरोपी युवक पता पूछने के बहाने मेरे पास आया. जब मैंने कहा कि मुझे कुछ सुनाई दे रहा है, तो वो और करीब आकर पता पूछने लगा. मैंने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है, आप किसी दूसरे से पूछे लीजिए. इसके तुरंत बाद उसने मेरा प्राइवेट पार्ट पकड़ लिया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा’.
भावना ने कहा कि कुछ देर के लिए वह सुन्न हो गईं. उन्हें समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ है, लेकिन फिर उन्होंने साहस दिखाते हुए युवक को सबक सिखाने की ठानी. भावना के अनुसार, आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगा पर मैंने फुर्ती दिखाते हुए उसे दबोच लिया. मैंने बिना देर किए उसकी स्कूटी के पिछले हिस्से को उठा लिया. जिससे केवल टायर घूम रहा था, लेकिन स्कूटी आगे नहीं बढ़ रही थी. लगभग आधा मिनट के बाद मैंने जोर से धक्का दिया और स्कूटी नाले में जा गिरी.
पीड़िता ने अपनी पोस्ट में पुलिस को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि सूचना के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. 30 जुलाई की इस घटना के आरोपी को गुवाहाटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. भवना कश्यप के इस साहस की हर तरफ तारीफ हो रही है. लोगों का कहना है कि जिस तरह भावना ने हिम्मत दिखाई, वैसे सभी महिलाएं हिम्मत से काम लें तो मनचलों के होश ठिकाने आ जाएंगे.