पंजाब-गुजरात उपचुनाव में बजा केजरीवाल का डंका, क्या राज्यसभा जाएंगे AAP सुप्रीमो? दे दिया जवाब
Advertisement
trendingNow12813209

पंजाब-गुजरात उपचुनाव में बजा केजरीवाल का डंका, क्या राज्यसभा जाएंगे AAP सुप्रीमो? दे दिया जवाब

Assembly Bypoll Result 2025: दिल्ली विधानसभा में बुरी तरह हारने के बाद गुजरात में जीत से AAP ने बेहतरीन वापसी की है. गुजरात में दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की गिनती सोमवार को समाप्त हुई. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि आप नेता गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट पर जीत हासिल की है, जबकि भाजपा के राजेंद्र चावड़ा ने कडी सीट जीती है.

पंजाब-गुजरात उपचुनाव में बजा केजरीवाल का डंका, क्या राज्यसभा जाएंगे AAP सुप्रीमो? दे दिया जवाब

Assembly Bypoll Result 2025: इस साल के आखिर में बिहार में और 2026 की शुरुआत में उसके पड़ोसी प्रदेश पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और तैयारी शुरू कर दी हैं. लेकिन,  इससे पहले पश्चिम बंगाल, गुजरात, केरल और पंजाब में हुए उपचुनाव के नतीजे ने सबको चौंका दिया है.  खासतौर पर अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP ने इस उपचुनाव में बड़ा उलटफेर कर दिया. आम आदमी पार्टी ने गुजरात में शानदार प्रदर्शन दिया है. पार्टी ने गुजरात की विसावदर समेत लुधियाना सीट पर जीत हासिल की है.

दिल्ली विधानसभा में बुरी तरह हारने के बाद गुजरात में जीत से AAP ने बेहतरीन वापसी की है. गुजरात में दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की गिनती सोमवार को समाप्त हुई. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि आप नेता गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट पर जीत हासिल की है, जबकि भाजपा के राजेंद्र चावड़ा ने कडी सीट जीती है. वहीं, पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने भी शानदार जीत हासिल की.

इस जीत पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लुधियाना पश्चिम के नतीजे बताते हैं कि पंजाब के लोग सरकार के काम से बहुत खुश हैं और उन्होंने 2022 की तुलना में अधिक वोट दिए हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजे आए. आम आदमी पार्टी 5 में से 2 सीटों पर जीत दर्ज की है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद कंजरीवाल ने कहा, 'गुजरात में विसावदर और पंजाब में लुधियाना वेस्ट से जीती है, संजीव अरोड़ा और गोपाल इटालिया को बधाई, जनता को भी धन्यवाद.'

आप नेता केजरीवाल ने आगे कहा, '2022 में पंजाब में फरवरी में चुनाव हुआ और 2022 में भी गुजरात में चुनाव हुआ था. इस चुनाव में हम डबल मार्जिन से जीते है, पंजाब में भी हम जीते हैं. हमारी सरकार है आज डबल मार्जिन से जीते हैं. 

केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में 30 साल के शासन से जनता परेशान है. अब बदलाव चाहती है. कांग्रेस को चुनाव में 17 सीट आप को 5 मिली थी. लेकिन गुजरात में बीजेपी की टक्कर आम आदमी पार्टी से है. 2 सीट पर चुनाव हुआ एक पर बीजेपी और एक पर आम आदमी पार्टी जीती है.

कांग्रेस BJP की कटपुतली है: केजरीवाल
इतना ही नहीं, केजरीवाल कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि  दिल्ली चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि इस इलेक्शन में कांग्रेस ने बीजेपी की मदद की थी. विसावदर में भी कांग्रेस ने बीजेपी की मदद की. कांग्रेस बीजेपी की कटपुतली है.

राज्यसभा जाने पर क्या बोले केजरीवाल?
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा में जाने पर कहा कि 'मैं नहीं जाऊंगा. अरविंद केजरीवाल राज्यसभा नहीं जाएंगे. कौन जाएगा यह पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी फाइनल करेगी.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;