Richest MLA of the Country: अक्सर चुनाव प्रचार में आपने देखा होगा कि प्रत्याशी खूब पोस्टर बैनर लगवाते हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि देश का सबसे अमीर विधायक और सबसे गरीब विधायक कौन है.
Trending Photos
Richest MLA of The Country: आपने अक्सर चुनाव प्रचार में देखा होगा कि लोग खूब पैसा बहाते हैं. प्रचार के लिए बड़े- बड़े बैनर- पोस्टर लगवाते हैं. कभी आपने सोचा है कि आखिर पूरे देश का सबसे अमीर विधायक कौन है? अगर नहीं जानते हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के घाटकोपर ईस्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा के पराग शाह भारत के सबसे अमीर विधायक हैं. इसके अलावा सबसे गरीब विधायक कौन है जानते हैं.
कौन हैं पराग शाह
पराग शाह रियल एस्टेट की दुनिया का बड़ा नाम है, इनका देश के कई हिस्सों में बड़ा व्यापार रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक शाह ने 2017 में बीएमसी का चुनाव भी लड़ा था और उस दौरान वे बीएमसी के इतिहास में सबसे अमीर उम्मीदवार बने थे. बता दें कि शाह के पास महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कई जमीनें हैं. पराग शाह की संपत्ति लगभग 3,400 करोड़ रुपये है. उनके बाद कर्नाटक के कनकपुरा से विधायक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार हैं, जिनकी संपत्ति 1,413 करोड़ रुपये से अधिक है. एडीआर की रिपोर्ट विधायकों द्वारा अपने हालिया चुनाव लड़ने से पहले प्रस्तुत किए गए दस्तावेज के हिसाब से है.
सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट
आंध्र प्रदेश के चार विधायक हैं
अगर हम 10 सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट देखें तो इसमें अकेले आंध्र प्रदेश के चार विधायक हैं. इसके अलावा बता दें कि कर्नाटक के विधायकों (223 सदस्य) के पास कुल मिलाकर 14,179 करोड़ रुपये हैं, जो देश में सबसे अधिक है. वहीं महाराष्ट्र के विधायकों (286 सदस्य) के पास 12,424 करोड़ रुपये की संपत्ति है. आंध्र प्रदेश के विधायकों (174 सदस्य) के पास कुल 11,323 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके विपरीत, सबसे कम कुल संपत्ति वाले राज्यों में शामिल हैं. साथ ही त्रिपुरा के विधायकों (60 सदस्य) के पास सामूहिक रूप से 90 करोड़ रुपये, मणिपुर के विधायकों (59 सदस्य) के पास 222 करोड़ रुपये, पुडुचेरी के विधायकों (30 सदस्य) के पास 297 करोड़ रुपये हैं.
प्रति विधायक सबसे अधिक औसत संपत्ति
प्रति विधायक सबसे कम औसत संपत्ति
किसके पास कितनी संपत्ति
इसके अलावा बता दें कि प्रमुख राजनीतिक दलों में, भाजपा विधायकों (1,653 सदस्य) के पास 26,270 करोड़ रुपये हैं, जो सिक्किम, नागालैंड और मेघालय के संयुक्त वार्षिक बजट से अधिक है. वहीं कांग्रेस के 646 विधायकों के पास 17,357 करोड़ रुपए की संपत्ति है और टीडीपी के 134 विधायकों के पास 9,108 करोड़ रुपए की संपत्ति है. साथ शिवसेना के 59 विधायकों के पास 1,758 करोड़ रुपए की संपत्ति है. आम आदमी पार्टी के 123 विधायकों के पास औसतन 7.33 करोड़ रुपए की संपत्ति है. इसके अलावा पूरे देश का सबसे गरीब विधायक पश्चिम बंगाल के सिंधु से भाजपा विधायक निर्मल कुमार धारा हैं, जिनकी घोषित संपत्ति सिर्फ 1,700 रुपये है.