हैदराबाद: वाजपेयी की अस्थियां गोदावरी और मुसी नदियों में प्रवाहित की जाएंगी
Advertisement

हैदराबाद: वाजपेयी की अस्थियां गोदावरी और मुसी नदियों में प्रवाहित की जाएंगी

दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी अस्थियां 23 अगस्त को पार्टी मुख्यालय में रखी जाएंगी. 

(फाइल फोटो)

हैदराबाद: तेलंगाना भाजपा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां राज्य में गोदावरी और मूसी नदियों में प्रवाहित की जाएंगी. प्रदेश पार्टी महासचिव चिंता संबा मूर्ति ने बताया कि बुधवार शाम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अस्थियां तेलंगाना भाजपा मुख्यालय लायी जाएंगी. अस्थियां दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए 23 अगस्त को पार्टी मुख्यालय में रखी जाएंगी. 

पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि उसी दिन प्रदेश पार्टी अध्यक्ष के लक्ष्मण की अगुवाई में एक टीम अस्थियां गोदावरी में विसर्जन के लिए निजामाबाद के समीप बसार ले जाएगी जहां सरस्वती मंदिर है. उन्होंने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारु दत्तात्रेय की अगुवाई एक अन्य टीम मूसी नदी में विसर्जन के लिए अस्थियां अनंतगिरि ले जाएगी.

(इनपुट-भाषा)

Trending news