Shaista Parveen Exclusive Picture: माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन 'बेनकाब', पहली बार तस्वीर आई सामने
Shaista Parveen Exclusive Picture: उमेश पाल हत्याकांड में फरार शाइस्ता परवीन को पुलिस कई दिनों से तलाश रही है. शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी में सबसे बड़ा रोड़ा यह अटका था कि पुलिस के पास अभी तक माफिया की पत्नी का फोटो नहीं था.
Trending Photos
)
Shaista Parveen Exclusive Picture: उमेश पाल हत्याकांड में फरार शाइस्ता परवीन को पुलिस कई दिनों से तलाश रही है. शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी में सबसे बड़ा रोड़ा यह अटका था कि पुलिस के पास अभी तक माफिया की पत्नी का फोटो नहीं था. अब तक शाइस्ता परवीन जब भी मीडिया या कैमरे के सामने आई, वो हमेशा नकाब में ही दिखी है. अब पुलिस के हाथ शाइस्ता परवीन की फोटो लगी है. जिसके बाद उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता की गिरफ्तारी की कार्रवाई में तेजी आ सकेगी.