गोवा में 'आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण योजना', पीएम मोदी ने लाभार्थियों से किया संवाद
Advertisement
trendingNow11013049

गोवा में 'आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण योजना', पीएम मोदी ने लाभार्थियों से किया संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गोवा विकास का नया मॉडल है. गोवा सामूहिक प्रयासों का प्रतिबिंब है. गोवा पंचायत से लेकर प्रशासन तक विकास के लिए एकजुटता का उदाहरण है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज (शनिवार को) गोवा (Goa) के 'आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण योजना' के लाभार्थियों और हितधारकों से संवाद किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी (PM Modi) ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और संबोधित किया. इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) भी मौजूद रहे.

  1. महिलाओं को सुविधाएं देने का बेहतरीन काम हुआ- पीएम
  2. नए आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है गोवा- पीएम
  3. सीएम सावंत की टीम ईमानदारी से कर रही काम- पीएम

गोवा यानी टूरिज्म- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब सरकार का साथ और जब जनता का परिश्रम मिलता है तो कैसे परिश्रम आता है, कैसे आत्मविश्वास आता है ये हम सभी ने स्वयंपूर्ण गोवा के लाभार्थियों से चर्चा के दौरान अनुभव किया. गोवा यानी आनंद, गोवा यानी प्रकृति, गोवा यानी टूरिज्म. लेकिन आज मैं ये भी कहूंगा कि गोवा यानी विकास का नया मॉडल, गोवा यानी सामूहिक प्रयासों का प्रतिबिंब, गोवा यानी पंचायत से लेकर प्रशासन तक विकास के लिए एकजुटता है.

ये भी पढ़ें- फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए अन्यया पांडे के 7 इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, हो सकता है बड़ा खुलासा

महिलाओं को मिला सम्मान- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं की सुविधा और सम्मान के लिए जो योजनाएं केंद्र सरकार ने बनाई हैं, उनको गोवा सफलता से जमीन पर उतार भी रहा है और उनको विस्तार भी दे रहा है. चाहे टॉयलेट्स हों, उज्जवला गैस कनेक्शन हों या फिर जनधन बैंक अकाउंट हों, गोवा ने महिलाओं को ये सुविधाएं देने में बेहतरीन काम किया है. मेरे मित्र स्वर्गीय मनोहर मनोहर पर्रिकर ने गोवा को तेज विकास के जिस विश्वास के साथ आगे बढ़ाया, उसको प्रमोद सावंत की टीम पूरी ईमानदारी से नई बुलंदियां दे रही है. आज गोवा नए आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है.

गोवा को मिला 5 गुना ज्यादा फंड- पीएम मोदी

उन्होंने आगे कहा कि टीम गोवा की इस नई टीम स्पिरिट का ही परिणाम स्वयंपूर्ण गोवा का संकल्प है. गोवा में विकसित होता इंफ्रास्ट्रक्चर किसानों, पशुपालकों और हमारे मछुआरे साथियों की इनकम को भी बढ़ाने में मददगार होगा. ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण के लिए इस साल गोवा को मिलने वाले फंड में पहले की तुलना में 5 गुना बढ़ोतरी की गई है. मछली के कारोबार के लिए अलग मंत्रालय से लेकर मछुआरों की नावों के आधुनिकीकरण तक हर स्तर पर प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- आतंकी की रिहाई के लिए पाकिस्तान में खूनी झड़प, पेट्रोल बम से हमला; 3 पुलिसकर्मियों की मौत

पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत भी गोवा में हमारे मछुआरों को बहुत मदद मिल रही है. भारत के वैक्सीनेशन अभियान में भी गोवा सहित देश के उन राज्यों को विशेष प्रोत्साहन दिया गया है, जो टूरिज्म के केंद्र हैं. इससे गोवा को भी बहुत लाभ हुआ है. गोवा ने दिन-रात प्रयास करके अपने यहां सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news