भारतीयों की औसत उम्र में बढ़ोतरी, 1970 में 47 साल तक जीते थे और अब इतनी साल हुई Age
Advertisement
trendingNow11144758

भारतीयों की औसत उम्र में बढ़ोतरी, 1970 में 47 साल तक जीते थे और अब इतनी साल हुई Age

WHO ने India Health System Review नाम की एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें भारत के हेल्थ सिस्टम का लेखा-जोखा दिया गया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोटे तौर पर बीमारियों से लड़ने में भारत पहले से बेहतर परफॉर्म कर रहा है. 

भारतीयों की औसत उम्र में बढ़ोतरी, 1970 में 47 साल तक जीते थे और अब इतनी साल हुई Age

नई दिल्ली: WHO द्वारा हाल ही में जारी की गई एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि मोटे तौर पर बीमारियों से लड़ने में भारत पहले से बेहतर परफॉर्म कर रहा है. साथ ही यह दावा किया गया है कि भारत में बीमारियों के प्रकार भी बदल गए हैं. India Health System Review नाम की इस रिपोर्ट में भारत के हेल्थ सिस्टम का लेखा-जोखा दिया गया है. आइए जानें इस रिपोर्ट के बारे में...

  1. भारतीयों की औसत उम्र में बड़ा सुधार 
  2. अब पहले से ज्यादा जीते हैं भारतीय
  3. अब भी हेल्थ सेक्टर में काफी काम की जरूरत

रिपोर्ट में कई खुलासे

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीयों की औसत उम्र तो बढ़ी है लेकिन इलाज का खर्च लोगों के बजट से बाहर होता जा रहा है. कुल मिलाकर भारत ने हेल्थ केयर के क्षेत्र में बहुत काम किया है लेकिन अब भी बहुत काम किए जाने की जरूरत है.

भारतीयों की औसत उम्र में बड़ा सुधार 

साल 1970 में जहां लोग 47 वर्ष तक जीते थे तो अब (2020 के आंकड़े के अनुसार) एक भारतीय की औसत उम्र बढ़कर 70 साल हो गई है. महिलाओं की औसत उम्र 24 वर्ष बढ़ी है जबकि पुरुषों की औसत उम्र 20 वर्ष बढ़ी है. इस हिसाब से भारत में महिलाओं की औसत आयु 71 वर्ष और पुरुषों की औसत आयु 68 वर्ष है. हालांकि श्रीलंका में औसत उम्र 74 वर्ष और चीन में औसत आयु 75 वर्ष है. 

यह भी पढ़ें: दुनिया में एक नई महामारी शुरू, कोरोना से मिलते-जुलते हैं लक्षण; मरीजों को आइसोलेट होने के निर्देश

नवजातों की मृत्यु के आंकड़ों में भी सुधार

इसी रिपोर्ट के मुताबिक साल1970 में एक हजार शिशुओं में से 132 शिशु जन्म के साथ ही दम तोड़ देते थे. लेकिन अब इस आंकड़े में भी काफी सुधार है. साल 2020 के आंकड़ों के अनुसार 1000 में से 32 नवजात दम तोड़ देते हैं. इसी तरह डिलीवरी के दौरान महिलाओं की मौत के मामलों में भी गिरावट देखी गई है. साल 1990 के आंकड़ों के मुताबकि 10 हजार में से 556 महिलाएं डिलीवरी के दौरान दम तोड़ देती थीं. हालांकि 2018 तक ये आंकड़ा कम होकर 113 प्रति 10 हजार पर रिकॉर्ड किया गया है.  

क्या बीमारियां कर रही हैं भारतीयों को परेशान?

2005 में आयरन की कमी भारतीयों में कुपोषण का सबसे बड़ा कारण थी. इसमें बदलाव नहीं आया है. इसी तरह मोबाइल फोन के साइड इफेक्ट और कॉरपोरेट नौकरियों के चलते दूसरे नंबर पर भारतीय मांसपेशियों के दर्द, कमर और गर्दन के दर्द से परेशान हैं. हालांकि 15 साल में डिप्रेशन चौथे नंबर की बीमारी से तीसरे नंबर की बीमारी बन गई है.

इलाज अभी भी महंगा

स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में अभी भी भारत की हालत खराब है. रिपोर्ट के मुताबिक 70 प्रतिशत ओपीडी सेवाएं, 58 प्रतिशत भर्ती मरीज और 90 प्रतिशत दवाएं और टेस्ट अभी भी प्राइवेट सेक्टर के हाथों में हैं. यानी कि अभी भी बीमारी का इलाज आम आदमी के बस से बाहर है. डॉक्टरों और नर्सों का अनुपात पहले के मुकाबले सुधरा है लेकिन अभी भी हालात खराब ही हैं.  

यह भी पढ़ें: WFH के आदी हुए कर्मचारी, लोगों को वापस बुलाने के लिए कंपनी दे रही हजारों रुपये के ऑफर

पब्लिक हेल्थ पर कम खर्च करता है भारत

इसी तरह भारत में 10 हजार लोगों पर 9.28% डॉक्टर और 24 नर्स हैं. साथ ही रिपोर्ट यह भी कहती है कि प्रति 10 हजार लोगों पर तकरीबन 9 फार्मासिस्ट हैं. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि भारत में पब्लिक हेल्थ पर खर्च बहुत कम होता है.

LIVE TV

Trending news