अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, आदित्य ठाकरे बोले- जय श्री राम
Advertisement

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, आदित्य ठाकरे बोले- जय श्री राम

शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने बड़े ही अनोखे अंदाज में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. 

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: अयोध्या मामले (Ayodhya Case) पर देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुना दिया है. पांचों जजों ने राम मंदिर पर सर्वसम्ति से फैसला सुनाते हुए कहा कि राम मंदिर वहीं बनेगा जबकि मुस्लिमों को दूसरी जगह जमीन दी जाएगी. फैसले के बाद से लगातार नेताओं समेत आम लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने बड़े ही अनोखे अंदाज में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने फौसले पर खुशी जाहिर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कहा- जय श्री राम.

उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट के फैसले पर कहा कि, 'सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद SC की बेंच के पांचों जजों ने एकमत से आज अपना निर्णय दिया.' 

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, 'हम SC के फैसले का स्वागत करते हैं. कई दशकों के विवाद पर आज SC ने निर्णय दिया. वर्षों पुराना विवाद आज खत्म हुआ. मेरी सभी लोगों से अपील है कि शांति एवं सौहार्द बनाए रखें.'

Trending news