बाबरी विध्वंस मामले की सुनवाई कल; आडवाणी, जोशी और उमा भारती की मौजूदगी पर संशय
Advertisement
trendingNow1756700

बाबरी विध्वंस मामले की सुनवाई कल; आडवाणी, जोशी और उमा भारती की मौजूदगी पर संशय

बाबरी ​मस्जिद विध्वंस (Babri Masjid demolition case) केस में कल 30 सितंबर को फैसला आने वाला है.

(फाइल फोटो)

लखनऊ: बाबरी ​मस्जिद विध्वंस (Babri Masjid demolition case) केस में बुधवार को फैसला आने वाला है. इस मामले की विशेष सीबीआई (CBI) अदालत 30 सितंबर को सुनवाई करेगी. सीबीआई ने केस में कुल 49 लोगों को आरोपी बनाया था. इनमें 17 लोगों की मौत हो चुकी है. कल 32 आरोपियों के खिलाफ अदालत फैसला सुनाएगी. मस्जिद विध्वंस मामले में अदालत ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत 49 लोगों को आरोपी बनाया है. 

बता दें कि 6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या में कारसेवकों ने विवादित बाबरी मस्जिद का ढांचा​ गिरा दिया था.

कल बाबरी मस्जिद ढांचा विध्वंस केस में सीबीआई की विशेष अदालत में कौन लोग मौजूद रहेंगे और किनके आने पर संशय है, यहां जानिए-

फैसले के वक्त कोर्ट में ये रहेंगे मौजूद
चंपत राय
बृजभूषण सिंह
पवन पांडेय
लल्लू सिंह
साक्षी महाराज
साध्वी ऋतम्भरा
आचार्य धर्मेंद्र देव
रामचंद्र खत्री
सुधीर कक्कड़
ओपी पांडेय
जय भगवान गोयल
अमरनाथ गोयल
संतोष दुबे

उम्र और अस्वस्थ होने के चलते इनके आने पर संशय
सतीश प्रधान
कल्याण सिंह
एम एम जोशी
एलके आडवाणी
उमा भारती
नृत्यगोपाल दास

ये भी देखें

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news