नई दिल्ली: अयोध्या (Ayodhya) के विवादित ढांचे के विध्वंस के आपराधिक मामले में लखनऊ की विशेष अदालत 30 सितंबर तक फैसला सुनाएगी. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मामले की सुनवाई कर रहे स्पेशल जज एस. के. यादव की रिपोर्ट देखने के बाद ट्रायल को पूरा करने की समय सीमा को और एक महीना बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले में ट्रायल पूरा करने के लिए पहले 31 अगस्त तक का समय दिया गया था. शुक्रवार को अयोध्या के विवादित ढांचे के विध्वंस के मामले में CBI ने विशेष अदालत में रिपोर्ट दाखिल की थी.


ये भी पढ़े- Sushant Suicide Case: कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टरों से ये 10 सवाल कर सकती है CBI


आपको बता दें कि 6 दिसंबर 1992 में अयोध्या में तोड़े गए विवादित ढांचे के आपराधिक मामले में लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार, महंत नृत्य गोपाल दास और साध्वी ऋतंभरा समेत कुल 32 लोग आरोपी हैं.


LIVE TV