Air india plane crash ahmedabad: एयर इंडिया के लिए जून का महीना किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. एक के बाद एक मुसीबतें आती रहीं हैं1 अहमदाबाद में हुए भयानक विमान हादसे ने तो सबको हिलाकर रख दिया. इसके बाद एयर इंडिया की कई उड़ानें रद्द कर दी गईं. कभी हादसे, कभी तकनीकी खराबी, तो कभी ज्वालामुखी की वजह से परेशानियां बढ़ीं. आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला.
Trending Photos
Bali-bound Air India flight returns to Delhi: एयर इंडिया के लिए जून 2025 का महीना जैसे मुसीबतों का पहाड़ लेकर आया. अहमदाबाद में हुए भयानक विमान हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया. इसके बाद हर दिन कोई न कोई फ्लाइट रद्द हो रही है. कभी तकनीकी खराबी, कभी सुरक्षा जांच, तो कभी ज्वालामुखी की राख ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ाईं हैं. 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के दुर्घटनाग्रस्त हुई. जिसमें 241 लोगों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया. जिसके बाद एयरलाइन ने सुरक्षा और तकनीकी जांच के लिए अपने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े की 66 उड़ानें रद्द दिया. इन तमाम सतकर्ता के बाद भी आए दिन अब प्लेन कैंसिल हो रही हैं. पहली बार ज्वालामुखी की वजह से प्लेन यात्रियों को समस्या उठानी पड़ी है. जानते हैं पूरा मामला.
बाली जाने वाली प्लेन कैंसिल
आज सुबह एक और घटना ने एयर इंडिया की परेशानियों को बढ़ा दिया. जब दिल्ली से बाली जा रही फ्लाइट AI2145 को इंडोनेशिया के माउंट लेवोटोबी लाकी में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण वापस दिल्ली लौटना पड़ा. इंडोनेशिया के रिसॉर्ट द्वीप बाली से आने-जाने वाली दर्जनों उड़ानें बुधवार को माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी के फटने के बाद रद्द कर दी गईं हैं.
सभी यात्री सुरक्षित
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "एआई2145 फ्लाइट सुरक्षित रूप से दिल्ली वापस लौट गई है और सभी यात्री उतर गए हैं." प्रवक्ता ने कहा, "यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं. प्रभावित यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा प्रदान कर उन्हें हुई परेशानी को दूर करने का हर संभव प्रयास किया गया है. अगर यात्री चाहें तो कैंसलेशन या कॉम्प्लीमेंट्री रिशेड्यूलिंग पर उन्हें पूरा रिफंड भी ऑफर किया जा रहा है."
ज्वालामुखी के कारण उड़ानें रद्द
बाली एयरपोर्ट ऑपरेटर अंगकासा पुरा इंडोनेशिया के अनुसार, "पूर्वी नुसा तेंगारा में लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी के कारण गुस्ती नगुराह राय एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं."
एयरएशिया द्वारा संचालित कई घरेलू उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं. जेटस्टार ने कहा कि बाली से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, लेकिन राख का बादल साफ होने की उम्मीद के कारण दोपहर की कुछ उड़ानें शाम तक के लिए टाल दी गई हैं. (इनपुट आईएएनएस से भी)