बांग्‍लादेश ने तुर्की से खरीदा किलर ड्रोन, भारतीय बॉर्डर के पास बना रहा मिलिट्री इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर
Advertisement
trendingNow12546465

बांग्‍लादेश ने तुर्की से खरीदा किलर ड्रोन, भारतीय बॉर्डर के पास बना रहा मिलिट्री इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर

Bangladesh News: बांग्लादेश ने तुर्की से 10 बायरकतार टीबी-2 किलर ड्रोन खरीदा है. 6 ड्रोन की डिलीवरी चटगांव में की गई है बाकी 4 की डिलीवरी अभी बाकी है. 

बांग्‍लादेश ने तुर्की से खरीदा किलर ड्रोन, भारतीय बॉर्डर के पास बना रहा मिलिट्री इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर

हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते जुल्‍मोसितम के बीच बांग्‍लादेश सरकार ने भारत के खिलाफ एक नया मोर्चा खोल दिया है. भारत के सीमा के पास बांग्‍लादेश सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहा है. दरअसल उत्तरी बंगाल में चिकन नेक के पास दो जगहों पर एयरस्ट्रिप को नए सिरे से बनाया जा रहा है. दोनों ओर स्ट्रिप द्वितीय विश्वयुद्ध के समय बनाया गया था, तब यह जगह भारत में ही थी. ठाकुर गांव और लाल मनीर हाट दो जगहों पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम शुरू हो चुका है. 

इस बीच बांग्लादेश ने तुर्की से 10 बायरकतार टीबी-2 किलर ड्रोन खरीदा है. 6 ड्रोन की डिलीवरी चटगांव में की गई है बाकी 4 की डिलीवरी अभी बाकी है. 

भारतीय खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक शेख हसीना के सत्‍ता से हटने के बाद बांग्‍लादेश में जिस तरह आतंकियों को जेल से रिहा किया गया है और पाकिस्तान, बांग्लादेश के मुद्दे पर भारत विरोधी कट्टरपंथियों के साथ खड़ा हुआ है.

भारतीय खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि बांग्लादेश से सामरिक स्तर पर कोई खतरा नहीं है, लेकिन यदि वहां ऐसी अराजकता चलती रही और जमात के हाथों में क्षमता रही तो बांग्लादेश फिर से टेरर हब बन सकता है. खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट्स के मुताबिक बांग्लादेश की लड़खड़ाती स्थिति का फायदा उठाकर पाकिस्तान और उसकी सरपरस्‍ती में चल रहे आतंकी संगठन भारत के खिलाफ षडयंत्र रचने की कोशिश कर रहे हैं.

Serial Killer: 3 साल पहले हुआ भाई का मर्डर, Youtuber सीरियल किलर को पकड़ने के लिए बना टैक्‍सी ड्राइवर

पाकिस्तान कर रहा बांग्लादेश का इस्तेमाल
इसके साथ ही बांग्लादेश में पाकिस्तान प्रायोजित एंटी इंडिया कैंपेन से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है जो साबित करती है कि भारत के खिलाफ ये कैंपेन सिर्फ बांग्लादेश की सड़कों तक ही सीमित नहीं है. मेड इन इंडिया उत्पादों के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाए जा रहे हैं. एक्स पर #BoycottIndianProducts ट्रेंड कराया जा रहा है. मेड इन इंडिया उत्पादों को लेकर भ्रामक और फर्जी खबरें पोस्ट की जा रही हैं. सोशल मीडिया पर एंटी इंडिया कैंपेन में पाकिस्तान से जुड़े हैंडल्स भी शामिल हैं. बांग्लादेशी मीडिया के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि अब भारत की जगह बांग्लादेश, पाकिस्तान से चीनी खरीदेगा.

दरअसल पाकिस्तान बांग्लादेश का इस्तेमाल करते हुए भारत को टारगेट कर रहा है. वो भी 3 तरफ से. पाकिस्तान का पहला शिकार बांग्लादेशी हिंदू, जिनपर इतने अत्याचार हो रहे हैं कि हर परिभाषा छोटी पड़ जाए. दूसरा हिस्सा है बांग्लादेशी फौज को मदद, जिसके जरिए पाकिस्तान भारत के खिलाफ एक और मोर्चा खोलना चाहता है और तीसरा भारतीय सामानों का बहिष्कार..ताकि भारत को आर्थिक चोट पहुंचे. इस बीच बांग्लादेश ने कोलकाता (पश्चिम बंगाल) और त्रिपुरा (अगरतला) में अपने शीर्ष राजनयिकों को 'परामर्श' के लिए वापस बुलाया है. वहीं बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की फोटो नोटों से भी हटा दी गई है.

(इनपुट: सौमित सेनगुप्‍ता)

Trending news