बैंक घोटाला : बीजेपी पर उठ रहे सवालों पर राजनाथ ने पूछा- घोटालेबाजों को पैसा कहां से मिला, किसने दिलवाया
Advertisement

बैंक घोटाला : बीजेपी पर उठ रहे सवालों पर राजनाथ ने पूछा- घोटालेबाजों को पैसा कहां से मिला, किसने दिलवाया

राजनाथ सिंह ने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि सरकार ने ऐसे मामलों के लिए फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर्स बिल तैयार किया है. 

बीजेपी पर सवाल उठाने वालों पर बरसे राजनाथ सिंह. (फोटो-ANI)

नई दिल्‍ली : बैंक घोटालों पर बीजेपी के ऊपर उठाए जा रहे सवालों पर गृह मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने जवाब दिया है. उन्‍होंने कहा कि बैंक फ्रॉड के कुछ मामले आ रहे हैं. तो कहना शुरू किया गया कि साहब ये 2-3 लोग जो बाहर चले गए हैं- विजय माल्‍या, नीरव मोदी और कौन-कौन, बीजेपी की सरकार ने इन्‍हें भगवा दिया है. राजनाथ ने आगे कहा कि 'मैं पूछना चाहता हूं, इनको जो पैसा मिला, वो कहां से मिला और यह पैसा किसने दिलवाया'.

  1. राजनाथ ने बीजपी पर आरोप लगाने वालों पर उठाए सवाल
  2. बोले - सरकार ला रही है विधेयक
  3. फरार घोटालेबाजों की सं‍पत्ति हो सकेगी जब्‍त

सरकार जब्‍त कर सकेगी संपत्तियां
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि सरकार ने ऐसे मामलों के लिए फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर्स बिल तैयार किया है. इसे संसद में पेश भी किया जा रहा है. इस बिल के अनुसार भारत सरकार देश में आर्थिक घोटाला करके फरार होने वाले लोगों की सभी संपत्तियां जब्‍त कर सकेगी.

 

यह भी पढ़ें : PM बनने के सवाल पर बोले राजनाथ, 'मैं अति महत्वाकांक्षी नहीं हूं लेकिन...'

Trending news