Barabanki Accident: दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 15, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
उत्तर प्रदेश (UP) के बाराबंकी में हुई दुर्घटना (Barabanki Accident) में अब तक 15 बस यात्रियों की मौत हो चुकी है. इस घटना में 27 यात्री घायल भी हुए हैं.
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश (UP) के बाराबंकी में दिल्ली से बहराइच जा रही बस और दूसरी ओर से आ रहे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर (Barabanki Accident) हो गई. इस दुर्घटना में 15 बस यात्रियों की मौत हो गई है. घटना में 27 यात्री घायल हुए हैं. इनमें से कई यात्रियों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है.
गुरुवार सुबह 5:30 बजे हुई घटना
जानकारी के मुताबिक यह पूरा हादसा (Barabanki Accident) बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के बबुरिया गांव के पास गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे हुआ. दिल्ली से बहराइच जा रही टूरिस्ट बस जैसे ही बबुरिया गांव के पास पहुंची, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई. टक्कर के दौरान रफ्तार इतनी तेज थी कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए.
आवारा जानवरों की वजह से एक्सीडेंट
जानकारी के मुताबिक यह हादसा (Barabanki Accident) आवारा जानवरों के अचानक बस के सामने आ जाने की वजह से हुआ. दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 27 लोग घायल हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक को काटकर घायलों को निकाला गया. सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया.
सीएम योगी ने घटना पर जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी सड़क दुर्घटना (Barabanki Accident) में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिवार वालों के प्रति संवेदना जताई है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित इलाज कराने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मृतकों के लिए दो लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा भी की है.
ये भी पढ़ें- कोर्ट में तलब करने की बात से घबराया Mukhtar Ansari, कहा- मरवा देगी सरकार
प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि हादसे (Barabanki Accident) में घायल लोगों की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम नंबर 9454417464 जारी किया गया है. इस नंबर पर हादसे से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं.
LIVE TV