देश में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार अपनी स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार बढ़ा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि देश में कोरोना टेस्ट लैब की संख्या बढ़कर 1370 हो गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) से निपटने के लिए सरकार अपनी स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार बढ़ा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (MoHFW) ने गुरुवार को बताया कि देश में कोरोना टेस्ट लैब की संख्या बढ़कर 1370 हो गई है. जिनके जरिए देश में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.
बता दें कि देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 42 हजार 518 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 6 लाख 19 हजार लोग अब भी कोरोना संक्रमित हैं. देश में कोरोना संक्रमण को मात देकर 14 लाख 27 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना संक्रमितों की सूची में फिलहाल महाराष्ट्र पहले स्थान पर बना हुआ है. वहां पर कोरोना के 1 लाख 45 हजार सक्रिय मामले हैं. जबकि दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश है. वहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 84 हजार 654 हो गई है.
#IndiaFightsCorona
India has substantively ramped up its testing infrastructure from one lab in Jan 2020 to 1370 labs today. Expanded diagnostic lab network & facilitation for easy testing across the country has given a boost and India has done more than 2 crore tests presently. pic.twitter.com/dA7uc4vwFa— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 6, 2020
मंत्रालय ने अपने एक ट्वीट में बताया कि जनवरी में कोरोना संक्रमण की शुरुवात के वक्त देश में एक ही कोरोना टेस्ट लैब थी. लेकिन सरकार ने लगातार प्रयास करके इसकी संख्या 1370 तक पहुंचा दी है. इन लैब के जरिए अब तक देश में करीब 2 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. लैब और टेस्टों की बढ़ी संख्या से कोरोना संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकने में काफी मदद मिली है.