Sach se Samna: ज़ी न्यूज़ देशभर में चमत्कार करने वाले बाबाओं पर सीरीज़ चला रहा है. हम अपने इस कार्यक्रम में असंभव से दावा करने वालों का सच दुनिया के सामने रखते हैं. इस कड़ी में आज बात उस कथित महादेवी की जो बेहद पढ़ी लिखी हैं लेकिन इत्र से किस्मत बदल देने का दावा करती हैं.
Trending Photos
ज़ी न्यूज़ की खास मुहिम 'सच से सामना' की इस कड़ी में अब आपको जिनके बारे में बताने जा रहे हैं उनका नाम महादेवी रूपा आनंद है. MSc बायोटेक्नॉलॉजी से करने के बाद उन्होंने AIIMS में ट्रेनिंग ली फिर अचानक देवी बन गईं. उनके दावे ऐसे कि बड़े से बड़े धर्मात्मा भी सुनकर चकरा जाएं. बड़े से बड़े साइंटिस्टों के गले से उनके चमत्कार नीचे नहीं उतरते. लेकिन महादेवी रूपा का दावा है कि उनके पास दैवीय शक्ति है. जिसकी वजह से वो खुद को आत्मा का रूप बताती हैं. क्या हैं महादेवी रूपा के दावों का सच आपको बताते हैं. वो खुद को सत्य की आत्मा बताती है.
ज़ादुई पेंडेंट से ज़िंदगी बदलने का दावा
उनका दावा है कि वो अपने ज़ादुई पेंडेंट से आपकी ज़िंदगी बदल सकती है. वो इच्छाधारी नागिन बनने का दावा करती है. वो भगवान के साथ मीटिंग का दावा करती है. वो जादुई इत्र से ज़िंदगी बदलने का दावा करती है. वो भगवान से आपकी सज़ा रद्द कराने का दावा करती हैं.
रील बनाने का शौक
सोशल मीडिया की सनसनी महादेवी रूपा को लाल वस्त्र धारण करने का शौक है. सिर पर मुकुट पहनने का शौक है. अपने ऊपर दैवीय शक्ति होने का दावा करती हैं. महादेवी रूपा को रील बनाने का भी शौक है.. वो भजन भी गाती है.. वो खुद को मां का रूप बताती हैं.
पड़ताल में क्या निकला?
आखिर क्या है महादेवी की दिव्य शक्तियों का सच ? क्या सच में महादेवी भगवान से करती हैं साक्षात मुलाकात? क्या सच में महादेवी बदल सकती हैं आपकी किस्मत.? क्या सच में महादेवी कर रहीं भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए कल्कि अवतार से मुलाकात की है. ऐसे कई सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि वो आज जिस मुकाम पर बैठी हैं, उसमें उनका कुछ नहीं है, बस उन्हें सिद्दियां मिली हैं. भगवान की कृपा से वो लोगों के दुख दूर कर रही हैं.
ज़ी न्यूज़ के स्टूडियो में उनके कुछ धर्मगुरुओं, मनोवैज्ञानिकों और तर्कशास्त्रियों ने सवाल पूछे तो वो अपने कथित चमत्कार गिनाने के अलावा कोई ठोस सबूत नहीं पेश कर पाईं.
डिस्क्लेमर: प्रिय पाठक, इस खबर को प्रकाशित करने का मकसद सिर्फ आपको जागरूक करना है. हमारा मकसद किसी की भावनाओं या आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं है. ज़ी न्यूज़ ऐसे चमत्कारी दावों और बातों का समर्थन नहीं करता है.
नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!