यूआरएमयू के अध्यक्ष एसएन मलिक व महासचिव बीसी शर्मा ने सभी नए सदस्यों को संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाई.
Trending Photos
नई दिल्ली : नार्दर्न रेलवे मैंस यूनियन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता सोमवार को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) में शामिल हो गए. URMU के केंद्रीय कार्यालय में उन्होंने यूआरएमयू का दामन थाम संगठन की सदस्यता ग्रहण की.
यूआरएमयू की सदस्यता ग्रहण करने वालों में एनआरएमयू के अरुण कुमार शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार, पूर्व सहायक मंडल सचिव एसएन सहगल, पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष प्रमुख रूप से शामिल रहे. इन पदाधिकारियों के साथ एनआरएमयू के काफी सदस्यों ने भी यूआरएमयू की सदस्यता ग्रहण की.
इनके अलावा एससी/एसटी एसोसिएशन के महामंत्री सोहन लाल, ओम प्रकाश मंडल सचिव और विजय कुमार ब्रांच सचिव ने कहा कि हम यूआरएमयू के साथ हैं और आने वाले यूनियन के चुनाव में यूआरएमयू का साथ देंगे.
LIVE TV
वहीं, अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि आने वाले यूनियन के चुनाव में यूआरएमयू को भारी मतों से जीत दिलवाएंगे. यूआरएमयू के अध्यक्ष एसएन मलिक व महासचिव बीसी शर्मा ने सभी नए सदस्यों को संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाई. URMU के महासचिव बीसी शर्मा ने कहा कि संगठन भविष्य में आप सभी का साथ देगा और आपकी समस्याओं का सदैव निदान कराने को तत्पर रहेगा.
इस मौके पर दिल्ली मंडल के अध्यक्ष आलोक शर्मा, सचिव रमणीक शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष एस एस टंडन, केंद्रीय उपाध्यक्ष पी एस सिसोदिया और टी के शर्मा भी उपस्थित थे. एनआरएमयू के सदस्य विष्णु सक्सेना, हर्ष, अशोक शर्मा, योगेश कुमार, एस एन शर्मा, राजकुमार, मनीष पाल, देवेन्द्र, मनोज और मंजर अब्बास एवं अन्य सदस्यों ने भी यूआरएमयू की सदस्यता ग्रहण की.