बेंगलुरू: वह तालाब में डूबता रहा, दोस्‍त सेल्‍फी खींचते रहे
Advertisement

बेंगलुरू: वह तालाब में डूबता रहा, दोस्‍त सेल्‍फी खींचते रहे

रविवार को यह घटना उस वक्‍त घटी जब कॉलेज के अन्‍य एनसीसी कैडट के साथ वह पिकनिक के लिए गया था.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

बेंगलुरू: एक 17 साल के छात्र की उस वक्‍त तालाब में डूबने से मौत हो गई, जब उसके दोस्‍त वहीं पास में सेल्‍फी खींचने में बिजी रहे. यह घटना यहां से 40 किमी दूर रामनगर जिले के कनकपुरा इलाके में घटी. 17 वर्षीय छात्र का नाम विश्‍वास जी था और वह नेशनल कॉलेज में पढ़ता था. रविवार को यह घटना उस वक्‍त घटी जब कॉलेज के अन्‍य एनसीसी कैडट के साथ वह पिकनिक के लिए गया था. घटना के बारे में एक छात्र ने बताया कि वे लोग तालाब में नहाने के बाद पास के एक मंदिर में चले गए. वहां पहुंचकर उनको लगा कि साथ में विश्‍वास नहीं है. उसको तलाश करने के दौरान जब उनमें से एक छात्र ने खींची गई सेल्‍फी को फिर से देखा तो उनमें एक फोटो में दिखा कि वह पानी में डूब रहा है. 

  1. छात्र एनसीसी कैडेट के साथ पिकनिक गया था
  2. एक सेेेेल्‍फी से पता चला कि छात्र की मौत हुई
  3. पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैै

उसके बाद एनसीसी यूनिट के चीफ और अन्‍य छात्रों को बताया गया. फिर से सब तालाब पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. विश्‍वास के परिजनों ने सोमवार को कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और एनसीसी यूनिट चीफ पर लापवाही का आरोप लगाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जल्‍दी ही घटनास्‍थल पर मौजूद छात्रों का बयान लेने वाली है. हालांकि पुलिस ने कहा है कि उस तालाब में प्रवेश से रोक संबंधी स्‍थानीय ग्राम पंचायत ने एक साइनबोर्ड लगा रखा था लेकिन छात्रों ने उसको नजरअंदाज किया. पुलिस ने इस केस में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Trending news