Video: बेंगलुरु में आसमानी आफत! भारी बारिश ने मचाई तबाही, मगर बुलडोजर लेकर क्यों पहुंचे MLA?
Advertisement
trendingNow12764543

Video: बेंगलुरु में आसमानी आफत! भारी बारिश ने मचाई तबाही, मगर बुलडोजर लेकर क्यों पहुंचे MLA?

Bengaluru Floods: बेंगलुरू में पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बारिश की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.  शहर के कई निचले इलाकों में भयंकर जलभराव हो गया है. हालात यह है कि लोगों के घरों में पानी घुस गया है. वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तटीय कर्नाटक में भारी बारिश के लिए 'येलो' अलर्ट जारी कर दिया है.

Video: बेंगलुरु में आसमानी आफत! भारी बारिश ने मचाई तबाही, मगर बुलडोजर लेकर क्यों पहुंचे MLA?

Bengaluru Heavy Rain: बेंगलुरू में पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बारिश की वजह से शहर के कई निचले इलाकों में भयंकर जलभराव हो गया है. हालात यह है कि रोजमर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गया है और लोगों के घरों में पानी घुस गया है. भारी जलभराव के कारण कई पेड़ों की टहनियां गिर गईं और सड़कों और पार्किंग में खड़ी गाड़ियां खराब हो गए, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह हालत ये हो गई कि लोगों को रेस्क्यू करने के लिए बुलडोजर और बोट का इस्तेमाल करना पड़ा. स्थानीय विधायक बी बसवराज ने जेसीबी लेकर साई लेआउट में प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया.

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में लोगों को घुटनों तक पानी में चलते हुए देखा जा सकता है. सड़कें नालों में बदल गईं और कई वाहन आंशिक रूप से डूबे हुए हैं. पानी रिहायशी इलाकों में कई घरों में भी घुस गया, जिससे लोगों का सामान भीग गया और इलेक्ट्रॉनिक सामान को काफी नुकसान पहुंचा. अधिकारियों ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित इलाके में पहुंचाया. भारी बारिश से प्रभावित जिलों में बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण, कोलार, चिक्कबल्लापुरा, तुमकुरु, मांड्या, मैसूर, हसन, कोडागु, बेलगावी, बीदर, रायचूर, यादगीर, दावणगेरे और चित्रदुर्ग शामिल हैं. जबकि साई लेआउट और होरामवु इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

विधायक ने मौजूदा सूरत-ए-हाल का जायजा लिया 
भीषण जलभराव के बीच स्थानीय विधायक बी बसवराज ने सोमवार को जेसीबी लेकर साई लेआउट में प्रभावित इलाके का दौरा किया. अपने दौरे के दौरान बसवराज ने मौजूदा सूरत-ए-हाल का जायजा लिया. वहीं, अफसर ने कुछ क्षेत्रों में जलभराव को साफ करने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल कर रहे हैं. खासतौर पर उन क्षेत्रों में जहां पानी लोगों के घरों में घुस गया है.

कर्नाटक में अलर्ट जारी
इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तटीय कर्नाटक में भारी बारिश के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है, जबकि उत्तर और दक्षिण कर्नाटक में बहुत भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. वहीं,  मौसम विभाग ने उडुपी, बेलगावी, धारवाड़, गडग, ​​हावेरी और शिवमोगा समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना: IMD 
कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र ( Karnataka State Natural Disaster Monitoring Centre ) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'आज और कल राज्य के दक्षिणी आंतरिक जिलों में गरज और बिजली के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक मध्यम बारिश और 19 से 22 मई तक उत्तरी आंतरिक जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.' आईएमडी के एक अफसर ने कहा, 'चक्रवाती हवाओं के मौजूदा पैटर्न के मुताबिक, कर्नाटक, विशेष रूप से तटीय भागों में भारी बारिश होगी. अगले दो दिनों तक बेंगलुरू में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;