Rapido driver Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक रैपिडो ड्राइवर एक महिला को थप्पड़ लगाते हुए नजर आ रहा है. दोनों में पहले बहस हुई और फिर ड्राइवर ने थप्पड़ जड़ दिया.
Trending Photos
Bengaluru News: अक्सर देखा जाता है कि लोग कहीं पहुंचने के लिए रैपिडो या ओला जैसे प्लेटफॅार्म से बाइक, ऑटो, कैब बुक करते हैं. इससे उनका सफर आसान हो जाता है और समय की काफी ज्यादा बचत होती है. हालांकि बेंगलुरु में एक रैपिडो ड्राइवर की अजीबो- गरीब हरकत देखने को मिली है. यहां पर एक महिला ने ड्राइवर के लापरवाही से बाइक चलाने का विरोध किया तो दोनों में जमकर बस हुई और फिर ड्राइवर ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, एक महिला ज्वेलरी शॅाप पर काम करती थी. उसने रैपिडो से एक बाइक बुक की थी हालांकि वो बीच में उतर गई और ड्राइवर से लापरवाही से बाइक चलाने के लिए बहस करने लगी. महिला अंग्रेजी में बात कर रही थी और ड्राइवर केवल कन्नड़ बोलना जानता था. दोनों में भाषा को लेकर असहमति हो गई और एक दूसरे की बात नहीं समझ आए. बाइक से उतरने के बाद महिला ने किराया देने और हेलमेट वापस करने से इनकार किया, जिस पर ड्राइवर चिढ़ गया और उसने महिला को थप्पड़ मारा और वो जमीन पर गिर गई.
Bengaluru @rapidobikeapp bike rider slaps customer as she allegedly questions him over rash driving and jumping signal
Lady falls to the ground after Rapido rider slaps her hard pic.twitter.com/eM4aec1NzW— nikesh singh (@nikeshs86) June 16, 2025
वायरल हुआ वीडियो
महिला और ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों को पहले बहस करते और आस-पास खड़े लोगों को बीच-बचाव करने के लिए मनाने की कोशिश करते देखा गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आदमी द्वारा उसे थप्पड़ मारने के बाद भी किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की. पुलिस सूत्रों का कहना है कि उन्होंने महिला से एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया, लेकिन वह मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी. हालांकि एक गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (Non-Cognizable Report) दर्ज की गई है और जांच चल रही है. इसे काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है.