Bengaluru News: बेगंलुरु की सड़कों पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला है. यहां मौसम की पहली बारिश के बाद सड़कों पर बर्फ सी सफेद चादर बिछी हुई दिखी.
Trending Photos
White Foam In Bengaluru Roads: बेंगलुरु में चिलचिलाती गर्मी के बीच शनिवार को आई भारी बारिश ने लोगों को काफी राहत पहुंचाई. तेज हवाओं और बारिश की बूंदों ने शहर का तापमान काफी ठंडा कर दिया था. इस दौरान बेंगलुरु की सड़कों पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला. दरअसल शहर की सड़कों में बर्फ सी सफेद चादर बिछ चुकी थी. जिसको लेकर सबके मन में सवाल उठने लगा कि आखिर ये बर्फ है या कुछ और?
सफेद हुई सड़कें
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बेंगलुरु की सड़कों में सफेदी छाई हुई है. देखकर हर कोई अंदाजा लगा सकता है कि यहां बर्फबारी हुई है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर मिलान नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. इस रील्स में मिलान ने लिखा,' बारिश के बाद रहस्यमयी सफेद झाग ने बेंगलुरु की सड़कों को ढक दिया है. ये क्या है?
मिलान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,' क्या किसी को पता है कि आखिर यह क्या हो रहा है? गर्मी में अचानक बारिश के बाद बेंगलुरु की सड़कें फोम पार्टी बन गई हैं.'
बर्फ या कुछ और?
यूजर की इस वीडियो पर अबतक 4.5 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. इसने सोशल मीडिया पर यूजर्स के दिमाग में जिज्ञासा जगा दी है. वहीं कुछ यूजर्स इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने बताया कि यह सोपनट ( रीठा) है. पहली बारिश के दौरान इसके फूल पानी के साथ मिलकर झाग जैसे पदार्थ रिलीज करते हैं. ऐसे में दोपहिया वाहन चलाने से आप फिसल सकते हैं. इन्हें देखने में काफी मजा आता है.
रीठा के पेड़
वीडियो को लेकर एक अन्य यूजर ने मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,' कोई घर जाते समय सड़क पर सर्फ एक्सेल गिरा गया.' वहीं एक अन्य यूजर ने बताया कि यह रीठा है और बहुत फिसलता है. उन्होंने सबसे सावधान रहने के लिए कहा. एक अन्य यूजर ने बताया कि रीठा के पेड़ बेंगलुरु की हर सड़कों पर मिलते हैं.