जयपुर: गुरुवार को राजस्थान, देश में सबसे कम कोविड के एक्टिव मामलों वाला राज्य बन गया है. राजस्थान में सिर्फ 81 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, यह बहुत खुशी की बात है कि पिछले एक महीने में राज्य में कोविड के कारण किसी की मौत नहीं हुई है. हालांकि उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान में लगे 4.55 करोड़ से अधिक टीके


सीएम ने आग्रह किया, 'अगर जरा सी भी लापरवाही हुई तो कोविड के मामले फिर बढ़ सकते हैं, इसलिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है, जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना आदि. अब तक राज्य के लोगों को 4.55 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं जिनमें से 1.10 करोड़ लोगों को दो खुराक दी जा चुकी हैं.


यह भी पढ़ें: पत्नी से बात किए बिना डेढ़ घंटे से ज्यादा नहीं रह पाते राष्ट्रपति Emmanuel Macron, किताब में खुले कई राज


राजस्थान के सीएम ने जनता से अपील की, सभी को समय पर टीका लगवाना चाहिए.


LIVE TV