Accident with Bhajan Lal Sharma in Giriraj: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा मंगलवार को एक दुर्घटना का शिकार होते-होते रह गए. वे गिरिराज जी की परिक्रमा के लिए आए हुए थे, तभी रास्ते में उनकी कार का पहिया नाले में चला गया. जब यह घटना हुई, उस वक्त भजन लाल कार में मौजूद थे. उन्हें तुरंत गाड़ी से उतारकर दूसरी कार में बिठाया गया, जिसके बाद उन्होंने गिरिराज जी की बची हुई परिक्रमा पूरी की. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भरतपुर के रहने वाले हैं भजन लाल शर्मा


बताते चलें कि राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बने भजन लाल शर्मा मूल रूप से जिला भरतपुर के रहने वाले हैं. जयपुर में राज्य के सीएम पद की शपथ लेने के बाद वे मंगलवार को अपने गृह जनपद भरतपुर पहुंचे थे. पूरे रास्ते में लोगों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. इसके बाद उनका भगवान कृष्ण के मंदिर में वृंदावन दर्शन का कार्यक्रम था. 


नाले में चला गया कार का पहिया


देर शाम सीएम भजन लाल शर्मा यूपी के वृंदावन के लिए निकले. वृंदावन पहुंचने के बाद उन्होंने गाड़ी में बैठकर गिरिराज जी की परिक्रमा शुरू की. एक जगह पहुंचने पर उनकी कार का एक पहिया नाले में चला गया. इस घटना के होते ही सीएम के काफिले में हड़कंप मच गया.



गिरिराज जी के दर्शन कर मांगा आशीर्वाद


सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उनकी कार को अपने घेरे में लेकर उन्हें सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला और दूसरी कार में बिठाकर आगे रवाना किया. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने बची हुई गिरिराज जी की परिक्रमा पूरी की. साथ ही गिरिराज जी के दर्शन कर उन्हें राजस्थान की सेवा का बल मांगा. 



दिग्गजों को पीछे छोड़कर बने मुख्यमंत्री


बताते चलें कि बीजेपी हाईकमान ने वसुंधरा राजे, गजेंद्र शेखावत, राज्यवर्धन सिंह राठौर, अर्जुन राम मेघवाल, दीया कुमारी समेत विभिन्न दिग्गजों को दावों को नकार कर भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया सीएम बनाया है. सीएम बनाए जाने से पहले भजन लाल राजस्थान बीजेपी में प्रदेश महामंत्री पद का जिम्मा संभाल रहे थे.