CAA, NRC और EVM के विरोध में बुधवार को भारत बंद, ट्विटर पर छिड़ी जंग
Advertisement

CAA, NRC और EVM के विरोध में बुधवार को भारत बंद, ट्विटर पर छिड़ी जंग

ट्विटर पर एक हैशटैग के साथ तेजी से ट्वीट किए जा रहे हैं. #कल_भारतबंद_रहेगा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और खबर लिखे जाने तक इस पर 50 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं. 

भारत बंद का पोस्टर(क्रेडिट-ट्विटर)

नई दिल्ली: ट्विटर पर एक हैशटैग के साथ तेजी से ट्वीट किए जा रहे हैं. #कल_भारतबंद_रहेगा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और खबर लिखे जाने तक इस पर 50 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं. इस हैशटैग के साथ ही ट्विटर पर एक पोस्टर भी वायरल हो रहा है जो बहुजन क्रांति मोर्चा का है. इस पोस्टर में लिखा है कि 29 जनवरी 2020 को भारत बंद के लिए चरण बद्ध राष्ट्रव्यापी आंदोलन. 

इस पोस्टर में यह भी लिखा है कि भारत बंद CAA, NRC और EVM के विरोध में किया जा रहा है. इसके अलावा पोस्टर में यह भी मांग की गई है कि NRC, DNA के आधार पर लागू हो. इसके अलावा #कल_भारतबंद_रहेगा पर कई तरह के ट्वीट दिख रहे हैं जिसमें कुछ लोग CAA, NRC और NPR की खिलाफत कर रहे हैं वहीं कुछ लोग इसके समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं.

Trending news