नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच भारत की स्वदेशी वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर है. ड्रग नियामक संस्था ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन (Covaxin) के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी दे दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 अक्टूबर को मांगी थी ट्रायल की मंजूरी
कोवैक्सिन (Covaxin) को भारत बायोटेक ने भारतीय जैव चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के सहयोग से बनाया है. हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता ने 2 अक्टूबर को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को आवेदन दिया था और तीसरे चरण के ट्रायल की अनुमति मांगी थी.


विशेषज्ञों के पैनल ने की थी सिफारिश
आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, भारत बायोटेक ने पहले और दूसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के डाटा ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के पास जमा किया था. डाटा का आकलन करने के बाद विशेषज्ञों के पैनल ने तीसरे चरण के ट्रायल के लिए अनुमति देने की सिफारिश की थी.


28500 लोगों पर किया जाएगा ट्रायल
कंपनी ने अपने आवेदन में कहा था कि वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में 18 या उससे अधिक उम्र के 28500 लोगों को शामिल किया जाएगा. यह ट्रायल देश के 10 राज्यों में 19 शहरों में किया जाएगा. इसमें दिल्ली, मुंबई, पटना और लखनऊ शामिल हैं.


इन वैक्सीन का भी भारत में चल रहा ट्रायल
भारत बायोटेक की कोवैक्सिन (Covaxin) के अलावा देश में जायडस कैडिला की स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल भी जारी है, जो दूसरे चरण में है. इसके अलावा पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड की COVID-19 वैक्सीन  का दूसरे व तीसरे चरण का मानव परीक्षण कर रहा है.


VIDEO