Gaya: कुत्ते को चाहिए जाति प्रमाण पत्र, पेशा बताया स्टूडेंट, जाने क्या है पूरा मामला
topStories1hindi1557107

Gaya: कुत्ते को चाहिए जाति प्रमाण पत्र, पेशा बताया स्टूडेंट, जाने क्या है पूरा मामला

Bihar: गया जिले के गुरारू अंचल कार्यालय में कुत्ते की जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है. उसमें कुत्ते का नाम टॉमी, माता का नाम गिन्नी और पिता का नाम शेरू लिखा है. लिंग में पुरुष लिखा हुआ है.

Gaya: कुत्ते को चाहिए जाति प्रमाण पत्र, पेशा बताया स्टूडेंट, जाने क्या है पूरा मामला

Bihar के गया जिले में एक कुत्ते ने जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है. आवेदन को देखकर हर अधिकारी और कर्मचारी हैरान है. आवेदन में कुत्ते का आधार कार्ड भी लगा हुआ है. यह मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में है. बताया जा रहा है कि कुत्ते ने अपना नाम, माता-पिता का नाम और घर का पता भी लिख रखा है. कुत्ते ने अपनी जाति पिछड़ा वर्ग लिखी है. अधिकारी अब यह जानने में लगे हैं कि यह काम किसने किया है.


लाइव टीवी

Trending news