महाराष्ट्र: भिवंडी में चार मंजिला इमारत गिरी, दो लोगों की मौत; 5 घायल
Advertisement
trendingNow1566206

महाराष्ट्र: भिवंडी में चार मंजिला इमारत गिरी, दो लोगों की मौत; 5 घायल

महाराष्ट्र के भिवंडी-निजामपुर में शुक्रवार रात चार मंजिला इमारत गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 5 घायल हैं.

पुलिस और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है. फोटो ANI

भिवंडी: महाराष्ट्र के भिवंडी-निजामपुर में शुक्रवार रात चार मंजिला इमारत गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई. 5 लोगो इस हादसे में घायल हैं. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है.

भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के आयुक्त अशोक रणखंब ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि इमारत का स्तंभ टूट सकता है. आपातकालीन टीम यहां पहुंची और जांच के बाद उन्होंने पाया कि इमारत गिर सकती है. हमने पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया था लेकिन कुछ लोग बिना अनुमति के इमारत में घुस गए. इसके बाद इमारत ढह गई. मलबे में दबे चार लोगों को बाहर निकाला गया, जिनमें से एक की मौत हो गई. यह 8 साल पुरानी इमारत है और अवैध रूप से बनागई गई थी. इस मामले की जांच की जाएगी.

विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news