भुवनेश्वर - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस फरवरी से चलेगी, जानें किन स्टेश्नों पर रुकेगी
Advertisement

भुवनेश्वर - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस फरवरी से चलेगी, जानें किन स्टेश्नों पर रुकेगी

पूर्व तट रेलवे ने रविवार को एक बयान में कहा कि भुवनेश्वर से यह ट्रेन 10 फरवरी 2018 से चलेगी, जबकि 11 फरवरी 2018 से नई दिल्ली से चलेगी. इस ट्रेन का नाम 20817/20818 भुवनेश्वर - नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस होगा.

भुवनेश्वर से यह ट्रेन 10 फरवरी 2018 से चलेगी, जबकि 11 फरवरी 2018 से नई दिल्ली से चलेगी. (file-प्रतीकात्मक फोटो)

भुवनेश्वर: भुवनेश्वर - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को अगले साल फरवरी से हफ्ते में एक बार कटक, संबलपुर सिटी और झारसुगुडा के रास्ते चलाने का फैसला किया गया है. पूर्व तट रेलवे ने रविवार को एक बयान में कहा कि भुवनेश्वर से यह ट्रेन 10 फरवरी 2018 से चलेगी, जबकि 11 फरवरी 2018 से नई दिल्ली से चलेगी. इस ट्रेन का नाम 20817/20818 भुवनेश्वर - नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस होगा.

यह ट्रेन भुवनेश्वर और नयी दिल्ली के बीच रास्ते में कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, अनारा, गोमो, कोडरमा, गया, मुगलसराय और कानपुर सेंट्रल में रुकेगी.

Trending news