चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, यूपी में वोटिंग से पहले बदले गए 3 डीएम और 2 SP
Advertisement

चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, यूपी में वोटिंग से पहले बदले गए 3 डीएम और 2 SP

UP में चुनावों से पहले इलेक्शन कमीशन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 जिलों के डीएम और 2 SP को बदल दिया गया है.

 

चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, यूपी में वोटिंग से पहले बदले गए 3 डीएम और 2 SP

नई दिल्ली: चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है. ऐसे में इलेक्शन से पहले चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने UP के 3 जिलाधिकारी (DM) और 2 SP हटा दिए हैं.

  1. एक्शन मोड में चुनाव आयोग
  2. UP में 5 अधिकारी बदले गए
  3. 3 DM और 2 SP को बदला गया

इन शहरों में हुए बदलाव

गौरतलब है कि फिरोजाबाद, कानपुर और बरेली के डीएम बदल दिए गए हैं. साथ ही कौशांबी और फिरोजाबाद के SP भी बदले गए. 

यह भी पढ़ें: UP में बीजेपी के साथ गठबंधन पर नहीं बनी बात, इन सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी जेडीयू

अब ये लोग संभालेंगे चार्च

फिरोजाबाद के नए डीएम होंगे सूर्यपाल गंगवार तो वहीं शिवपाल द्विवेदी बरेली के नए डीएम का चार्ज संभालेंगे. इसके अलावा कानपुर नगर के नई डीएम नेहा शर्मा होंगी.

इन 2 SP को मिला नया चार्ज 

हेमराज मीणा कौशांबी के नए SP होंगे तो आशीष तिवारी SP फिरोजाबाद का चार्ज संभालेंगे.

यह भी पढ़ें: कैराना से अमित शाह ने शुरू किया प्रचार, बोले- आज का माहौल देख मिलती है शांति

सपा ने उठाए थे सवाल

आपको बता दें समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी दल कई अधिकारियों की ईमानदारी पर सवाल उठाते आए हैं. ऐसे में ये कार्रवाई काफी अहम मानी जा रही है.

 

LIVE TV

Trending news