Trending Photos
नई दिल्ली: भाजपा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों की घोषणा (Announcement) की. बता दें कि पार्टी ने बहेरी विधान सभा सीट (Baheri Legislative Assembly Seat) से छत्रपाल सिंह और भोजीपुरा विधान सभा सीट (Bhojipura Legislative Assembly Seat) से बहोरनलाल मौर्य को मैदान में उतारा है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary of BJP) अरुण सिंह ने एक बयान में कहा कि भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों के लिए नामों को मंजूरी दे दी है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधान सभा के 403 सदस्यों (Members) के लिए 109 उम्मीदवारों (Candidates) की घोषणा की है. भाजपा ने शनिवार को 107 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची (First List) जारी की थी.
ये भी पढें: हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने को लेकर BJP ने सपा-कांग्रेस पर किया 'वार'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गोरखपुर (Gorakhpur) (शहरी) विधान सभा क्षेत्र से और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Dy CM Keshav Prasad Maurya) प्रयागराज जिले की सिराथू (Sirathu) विधान सभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा ने अपनी पहली सूची में 20 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. इस बीच, गठबंधन सहयोगियों के साथ उम्मीदवारों के नाम और सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश पर भाजपा कोर कमेटी (Core Committee) की बैठक हुई.
यहां पार्टी मुख्यालय (Party Headquarters) में हुई बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. पता चला है कि शेष चरणों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई और गठबंधन सहयोगियों अपना दल (Apna Dal) और निषाद पार्टी (Nishad Party) के साथ सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा हुई.
ये भी पढें: पंजाब सीएम के परिजनों पर छापे के बाद बौखलाई कांग्रेस, भाजपा के लिए कह दी ऐसी बात
उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा कोर कमेटी की इसी तरह की बैठक (Meeting) सोमवार शाम को हुई थी जिसमें प्रत्याशियों (Candidates) के अलावा चुनाव प्रचार (Election Campaign) की योजनाओं पर भी चर्चा की गई. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव फरवरी-मार्च में सात चरणों (Phases) में होंगे. मतदान की शुरुआत 10 फरवरी से होगी और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. बता दें कि गोवा (Goa), उत्तराखंड (Uttarakhand) और उत्तर प्रदेश (UP) के उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के सीईसी की बैठक 19 जनवरी को होगी.
(इनपुट - आईएएनएस)
LIVE TV