बिहार और ओडिशा में महंगी हुई बिजली, जानिए कहां कितने बढ़े दाम
Advertisement
trendingNow1874108

बिहार और ओडिशा में महंगी हुई बिजली, जानिए कहां कितने बढ़े दाम

कोरोना काल में महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए एक और परेशान करने वाली खबर आई है. बिहार और ओडिशा के लोगों को अप्रैल महीने से बिजली के ज्यादा दाम चुकाने होंगे. दोनों राज्यों ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. 

फाइल फोटो.

भुवनेश्वर: कोरोना संकट के दौरान महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और तगड़ा झटका लगा है. दरसअल, ओडिशा में बिजली महंगी हो गई है. ओडिशा विद्युत नियामक आयोग (OERC) ने शनिवार को राज्य में बिजली दरों में 30 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. OERC ने कहा कि ओवरऑल रिटेल सप्लाई फीस में यह 5.60 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. 

मिनिमम फिक्स्ड रेट में बदलाव नहीं

OERC के सचिव प्रियव्रत पटनायक ने कहा कि रिटेल इलेक्ट्रिसिटी रेट में बढ़ोतरी करीब 5.6 प्रतिशत होगी. उन्होंने कहा कि बीपीएल और सिंचाई उपभोक्ताओं के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पटनायक ने बताया कि नई दरें 4 अप्रैल से लागू होंगी. पटनायक ने कहा कि मासिक न्यूनतम निश्चित शुल्क, मांग बदलाव और मीटर के किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- 1 अप्रैल से पड़ेगी महंगाई की जोरदार मार, Car, Bike, TV, AC सबकुछ हो जाएगा महंगा

बिहार की जनता को जोरदार झटका

बिहार मे भी बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है. बिहार विद्युत विनियामक आयोग (BERC) ने औसतन 0.63 प्रतिशत के इजाफे का ऐलान किया है. नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी. इस बढ़ोतरी का असर ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में रहने वाले लोगों पर पड़ेगा. 

ये भी पढ़ें- UP-बिहार जाने वालों के लिए अच्‍छी खबर, Railway ने बढ़ाई इन ट्रेनों की टाइमिंग; देखें लिस्ट

1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

जानकारी के मुताबिक बिहार में नई दरें लागू होने के बाद शहरी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट बढ़ोतरी 5 से 35 पैसे के बीच होगी. पहले 100 यूनिट के लिए उन्हें 6.05 रुपये प्रति यूनिट की मौजूदा दर से भुगतान करना होता था. 1 अप्रैल से नई दरें लागू होने पर 0 से 100 यूनिट के बीच अब 6.10 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से वसूले जाएंगे. 101 से 200 यूनिट के लिए मौजूदा 6.85 रुपये प्रति यूनिट की तुलना में 6.95 रुपये प्रति यूनिट चुकाना होगा. 201 से 300 यूनिट के लिए मौजूदा 7.70 रुपये प्रति यूनिट की जगह अब 8.05 रुपये प्रति यूनिट की दर से चार्ज होगा. वहीं 300 यूनिट से ऊपर 8.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से चार्ज किया जाएगा.

(इनपुट भाषा से भी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news