पटना: जैसे जैसे बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Assembly Election) की आहट बढ़ती जा रही है वैसे वैसे बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल भी बढ़ गई है. और अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Assembly election) से पहले आरजेडी (RJD) बिखर जाएगी? क्योंकि लगातार आरजेडी के कई नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं. हालांकि आरजेडी नेताओं का दावा है कि आने वाले समय जेडीयू (JDU) के कई दिग्गज नेता आरजेडी में शामिल होंगे. बिहार की इन दो प्रमुख पार्टियों के नेता ही एक दूसरे को छोड़कर एक दूसरे में जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरजेडी की सफाई
आरजेडी में मची भगदड़ पर आरजेडी एमएलसी सुबोध राय (MLC Subodh Rai) ने कहा कि जेडीयू से आरजेडी के ऐसे लोग मिल रहे हैं, जिन्हें पार्टी से निकाला जा चुका है. आरजेडी ने उन नेताओं पर कार्रवाई की है, जो जेडीयू के लिए काम कर रहे थे. ऐसे नेता सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए जेडीयू में गए हैं. इन्हें अगर जेडीयू टिकट नहीं देगी, तो ये कल को जेडीयू छोड़कर किसी और पार्टी में चले जाएंगे.


जेडीयू का बयान
आरजेडी में मची भगदड़ पर जेडीयू ने कहा कि आरजेडी ने जो 'एम-वाई' के नाम पर सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला चलाया था, अब उसकी हवा निकल चुकी है. क्योंकि आरजेडी में 'माय' समीकरण का इस्तेमाल सिर्फ एक परिवार, एक ऑफिस को बढ़ाने के लिए किया गया. आज हालत ये है कि पार्टी के नाम पर सिर्फ लालू परिवार ही बचा है, क्योंकि 'माय' समीकरण ने आरजेडी परिवार को बाय-बाय कह दिया है.


बीजेपी ने ली चुटकी
बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand-BJP Spokesperson) ने आरजेडी से जुड़े इस सावल पर चुटकी लेते हुए कहा कि आरजेडी अब ध्वस्त हो चुकी है. न तो आरजेडी में अब संगठन बचा है और न ही पार्टी की कोई आइडियोलॉजी है. निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लोग हताश निराश हो चुके हैं. और अब तेजस्वी यादव पर उन्हें भरोसा नहीं है. इसीलिए लोग वहां से भाग रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि कुछ समय में आरजेडी खुद ब खुद पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगी.


आरएलएसपी निभा रहा गठबंधन धर्म
राष्ट्रीय लोक समता दल (RLSP) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने आरजेडी का बचाव किया है. उन्होंने आरजेडी को सिद्धांतवादी पार्टी बताते हुए कहा कि आरजेडी से वैसे लोग ही जा रहे है जिनकी कोई नीति नहीं है. उन्होंने आरजेडी को बिहार के महागठबंधन का अगुवा करार देते हुए कहा कि बिहार के युवा तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को सत्ता में लाएंगे.


ये भी पढ़ें: यूपी बीजेपी में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति, नोएडा से विधायक पंकज सिंह बने प्रदेश उपाध्यक्ष


गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले आरजेडी ने अपने तीन विधायकों को पार्टी से निकाल दिया था, जिन्होंने अगले ही दिन जेडीयू का दामन थाम लिया था. हालांकि ठीक उसी समय जेडीयू ने बिहार सरकार में मंत्री श्याम रजक को पार्टी से निकाला था, जिसके बाद श्याम रजक (Shyam Rajak) ने विधान सभा से भी इस्तीफा देते हुए आरजेडी का दामन थाम लिया था. वहीं, कुछ समय पहले आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लालू यादव के करीबी रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) ने भी आरजेडी को बाय बाय बोल दिया था.