राहुल गांधी का BJP पर तंज, 'कोरोना वैक्सीन कब मिलेगी इसके लिए चुनाव की तारीख देखें'
Advertisement
trendingNow1770925

राहुल गांधी का BJP पर तंज, 'कोरोना वैक्सीन कब मिलेगी इसके लिए चुनाव की तारीख देखें'

बिहार चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र में राज्य के लोगों को नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराने का वादा 11 संकल्पों में पहले स्थान पर है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के अपने संकल्प पत्र में, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की स्वीकृति मिलने के बाद कोविड-19 के टीके का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने पर बिहार के लोगों को मुफ्त में टीका देने का वादा किया है. बीजेपी के इस वादे पर राजनीति शुरू हो गई है. 

  1. BJP का संकल्प पत्र ‘आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-25’ जारी
  2. संकल्प पत्र में भाजपा ने किया नि:शुल्क कोरोना टीके का वादा
  3. राजद ने कहा, कोरोना वायरस का टीका देश का है, भाजपा का नहीं
  4.  
  5.  

कांग्रेस, राजद, नेशनल कांफ्रेंस ने भाजपा के, बिहार के लोगों को नि:शुल्क टीका देने के वादे पर निशाना साधा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि आपको कोरोना का टीका कब मिलेगा ये जानने के लिए अपने राज्य के चुनाव की तारीख देखें. 

राहुल गांधी ने ली चुटकी
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'भारत सरकार ने कोविड वैक्सीन वितरण की घोषणा कर दी है. ये जानने के लिए कि वैक्सीन और झूठे वादे आपको कब मिलेंगे, कृपया अपने राज्य के चुनाव की तारीख देखें.'

बता दें कि बिहार चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र में राज्य के लोगों को नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराने का वादा 11 संकल्पों में पहले स्थान पर है.

पार्टी का संकल्प पत्र ‘आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-25’ जारी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के समय सभी ने चेहरे पर मास्क लगाए हैं, प्रधानमंत्री भी इसकी याद दिला रहे हैं और उन्होंने संदेश भी दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर एक मिनट की भी लापरवाही महामारी को बढ़ा सकती है इसलिए जब तक टीका नहीं तैयार होता, तब तक मास्क लगाना बेहद जरूरी है.

टीका उत्पादन का जिक्र करते हुए सीतारमण ने कहा, ‘हमारे पास सूचना आ रही है कि कई देश टीका बनाने की कोशिश कर रहे हैं. रूस कोशिश कर रहा है, चीन कोशिश कर रहा है, और भी देश हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं विश्वास के साथ कहना चाहती हूं कि भारत में बायो फार्मा उद्योग की क्षमता पिछले 20 वर्षों में काफी बढ़ गई है और कम से कम चार टीके के उत्पादन की ओर कदम जा रहे हैं.’

तीन टीकों का ट्रायल अंतिम चरण में
वित्त मंत्री ने कहा कि इसमें ट्रायल के तीन चरण होते हैं जिसमें पहले जानवर पर, फिर प्रयोगशाला में और इसके बाद मनुष्य पर परीक्षण होता है. उन्होंने कहा कि अंतिम चरण में 3 टीके उत्पादन के कगार पर आ गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा ‘जैसे ही वैज्ञानिक बोल देंगे कि उत्पादन अब किया जा सकता है... तब हम बड़े पैमाने पर उत्पादन करने के लिए तैयार हैं.’ उन्होंने कहा ‘जब वैज्ञानिक मंजूरी देते हैं और इसका उत्पादन उस स्तर पर होगा जिसके बारे में हमने वादा किया है, तब हम बिहार के लोगों को नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराएंगे.’

बिहार बचाने की ‘वैक्सीन’!
कांग्रेस ने भाजपा के, कोरोना वायरस का नि:शुल्क टीका देने के वादे पर निशाना साधा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी सरकार ने तो कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं ढूँढी, पर बिहार की जनता ने.....बिहार बचाने की ‘वैक्सीन’ जरूर ढूँढ ली है.’ उन्होंने कहा ‘यह वैक्सीन है.... जदयू-भाजपा भगाओ, महागठबंधन सरकार लाओ.’

विपक्षी राजद ने भाजपा के वादे पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस का टीका देश का है, भाजपा का नहीं.’ राजद ने कहा, ‘टीके का राजनीतिक इस्तेमाल दिखाता है कि इनके पास बीमारी और मौत का भय बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. बिहारी लोग स्वाभिमानी हैं, चंद पैसों में अपने बच्चों का भविष्य नहीं बेचते.’

LIVE TV

पार्टी खजाने से होगा भुगतान? 
वहीं, नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि क्या भाजपा इन टीकों के लिए भुगतान पार्टी के खजाने से करेगी? अब्दुल्ला ने कहा कि अगर यह सरकार के खजाने से आ रहा है तब बिहार को नि:शुल्क टीका कैसे मिला क्योंकि देश के शेष हिस्से को इसके लिए भुगतान करना ही होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि लोक-लुभावन बातों के जरिए शर्मनाक तरीके से कोविड-19 के भय का दोहन किया जा रहा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news