गलत आधार लिंक का छात्रा ने उठाया फायदा, CSP संचालक के साथ मिलकर स्कूल के बैंक खाते से उड़ाए लाखों
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar559054

गलत आधार लिंक का छात्रा ने उठाया फायदा, CSP संचालक के साथ मिलकर स्कूल के बैंक खाते से उड़ाए लाखों

 छात्रा ने आधार नंबर की गलत फीडिंग का फायदा उठाते हुए स्कूल के विकास मद से 6 लाख 47 हजार निकाल लिए.

पुलिस ने लड़की की बहन के यहां से पुलिस तीन लाख 47 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं.

चंदन कश्यप/गढ़वाः आधार नंबर की गलत फीडिंग किसी को कितना नुकसान पहुंचा सकती है, इसका ताजा उदाहरण झारखंड के गढ़वा में देखने को मिला. जहां एक स्कूली छात्रा ने आधार नंबर की गलत फीडिंग का खूब फायदा उठाया और लाखों की हेरा-फेरी कर डाली. मामला गढ़वा जिले के धुरकी का है, जहां स्टोरणनत उच्च विद्यालय टाटीदिरी की एक छात्रा ने आधार नंबर की गलत फीडिंग का फायदा उठाते हुए स्कूल के विकास मद से 6 लाख 47 हजार निकाल लिए. वहीं इस मामले का खुलासा तब हुआ जब लगातार हो रही निकासी की सूचना मिलने पर स्कूल के प्रधानाध्यपक ने धुरकी थाने में मामले की शिकायत की.

मामले की छानबीन के बाद छात्रा की असलियत सामने आई तो न सिर्फ पुलिस, उसके स्कूल शिक्षक बल्कि उसके माता-पिता भी हैरान रह गए. स्कूल के प्रधानाध्यपक का कहना है कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इस घटना को कोई और नहीं बल्कि यह लड़की अंजाम दे रही है, क्योंकि वह स्कूल में काफी शांत रहती थी. उसे देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि वह इतनी शातिर हो सकती है. वहीं लड़की के माता-पिता भी इस घटना के बाद काफी हैरान हैं.

देखें लाइव टीवी

घटना की जानकारी देते हुए धुरकी के थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की गलती से लड़की का आधार स्कूल के बैंक खाते से जुड़ गया. इसकी जानकारी जब लड़की को लगी तो उसने प्रज्ञा केंद्र संचालक दानिश कोइसकी जानकारी दी और फिर दोनों ने स्कूल की राशि निकालने का फैसला लिया. दोनों ने मिलकर मार्च से मई के बीच 9 बार में स्कूल के बैंक खाते से 6 लाख 47 हजार निकाले. लड़की की उम्र और स्वभाव को देखते हुए किसी को भी शक नहीं हुआ कि उसने इस घटना को अंजाम दिया है, लेकिन जब मामला सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया.

दिल्लीः कंधा टकराने जैसी मामूली बात पर मारा चाकू, 1 की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

दरअसल, स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और दानिश तक पहुंची. जब पुलिस ने दानिश को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. इस पर पुलिस ने तत्काल लड़की को भी गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस के सामने उस रुपये की बरामदगी की चुनौती थी जो लड़की ने निकाले थे.

fallback

अब बिना पहचान पत्र भी उड़ सकेंगे हवाई जहाज में, सरकार शुरू करेगी DIGI यात्रा स्कीम

पुलिस के पूछे जाने पर  पहले तो उसने कुछ भी बताने से इनकार किया, लेकिन महिला पुलिस अधिकारी द्वारा सख्ती से पेश आने पर उसने बताया कि वह सारे रुपये उसने बहन के यहां रखे थे. जहां 3 लाख रुपये उसके बीमार बहनोई के इलाज में खर्च हो गए. वहीं पुलिस ने लड़की की बहन के यहां से पुलिस तीन लाख 47 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं.