रामगढ़ में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई.
Trending Photos
रामगढ़ः झारखंड के रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. शनिवार को तड़के सुबह एक इनोवा कार ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. खबरों के मुताबिक हादसा शनिवार सुबह करीब 4.20 बजे हुई है. घटना के बाद पुलिस मामले में की जांच में जुटी है.
झारखंड के रामगढ़ स्थित कुज्जु में तड़के सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई. परिवार वाले मुंडन करवा कर आरा से रांची हटिया लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसा हुआ है.
परिवार के लोग इनोवा कार में सवार थे. सुबह करीब 4.20 बजे रामगढ़ कुज्जु थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार इनोवा और सामने से आ रही ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई. कार और ट्रक की आमन-सामने की टक्कर इतनी तेज थी की इनोवा के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि कार में 10 लोग सवार थे.
हादसे में कार सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मुंडन करवा कर लौट रहे बच्चे, मां, बाप और बांकी सभी रिश्तेदारों की मौत हो गई. जिसमें अन्य बच्चे भी शामिल थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिवारवालों को भी खबर कर दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस जांच कर रही है कि सड़क हादसा किन कारणों से हुआ है.