CM राहत कोष से जारी किये गए 100 करोड़ रुपये, जानें किस काम में आएगी यह राशि...
Advertisement

CM राहत कोष से जारी किये गए 100 करोड़ रुपये, जानें किस काम में आएगी यह राशि...

हर जिले में राहत केंद्र बनाए जाएंगे, जिसमे भोजन एवं आवासन की व्यवस्था होगी. मुख्यमंन्त्री रहत कोष से जारी पैसे से जो लोग बाहर फंसे हैं उन्हें स्थानीय आयुक्त की मदद से वही खाना और रहने की व्यवस्था की जायेगी. 

नीतीश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान कोरोना से लड़ने के लिए सीएम राहत कोष से जारी किए 100 करोड़ु रुपए. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार में लॉकडाउन के दौरान हो रही समस्याओं से निपटने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रुपये जारी किए हैं ताकि  कोरोना वायरस के संक्रमण और उसके प्रभाव से बचने के लिए जरूरी कदम उठाए जा सकें.

इस पैसे से बिहार के अंदर जो मजदूर, गरीब, रिक्शाचालक और ऐसे लोग फंसे हैं उनके राहत और भोजन की व्यवस्था की जाएगी.

हर जिले में राहत केंद्र बनाए जाएंगे, जिसमे भोजन एवं आवासन की व्यवस्था होगी. मुख्यमंन्त्री रहत कोष से जारी पैसे से जो लोग बाहर फंसे हैं उन्हें स्थानीय आयुक्त की मदद से वही खाना और रहने की व्यवस्था की जायेगी. 

आपदा राहत केंद्रों पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य संबंधी सुविधा उपलब्ध होगी. 

मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी किये गए 100 करोड़ रुपये कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और गरीबो के मदद के लिए पैसे खर्च किये जाएंगे. राज्य सरकार इसकी समुचित व्यवस्था कर रही है.