झारखंड में मिले 1027 नए मरीज, 44862 हुई कोरोना मरीजों की संख्या
Advertisement

झारखंड में मिले 1027 नए मरीज, 44862 हुई कोरोना मरीजों की संख्या

झारखंड (Jharkhand) में कोरोना मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को कोरोना के राज्य में 1027 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमितों (Coronavirus) की संख्या बढ़ कर अब 44862हो गई है. 

 बुधवार को कोरोना के राज्य में 1027 नए मरीज मिले हैं. (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को कोरोना के राज्य में 1027 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमितों (Coronavirus) की संख्या बढ़ कर अब 44862 हो गई है. वहीं, 1383 लोगों के ठीक होने की सूचना मिली है. अब तक राज्य में 29747 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और 438 लोगों की मौत हो गई है. 

झारखंड में फिलहाल एक्टिव केस 14677 हैं. रांची में 9007 में 5165, बोकारो में 1798 में 1017, हजारीबाग में 1945 में 1247, धनबाद में 3167 में 2554, गिरिडीह में 2090 में 1669, सिमडेगा में 1077 में 839, कोडरमा में 1622 में 926, देवघर में 1341 में 1189, पलामू में 1716 में 1437, गढ़वा में 1228 में 885, गोड्डा में 868 में 727, जामताड़ा में 463 में 298, दुमका में 675 में 281, पूर्वी सिंहभूम में 7552 में 4935 लोग ठीक हुए हैं.

लातेहार में 1004 में 641, लोहरदगा में 668 में 486, रामगढ़ में 1812 में 952, पश्चिमी सिंहभूम 1540 में 1166, गुमला में 956 में 600, सरायकेला में 1245 में 771, चतरा में 868 में 468, पाकुड़ में 542 में 399, खूंटी में 777 में 545, साहेबगंज में 898 में 506 लोग ठीक हुए हैं. 

राज्य में रांची जिले में भले ही संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक हो, लेकिन संक्रमितों की मौत के मामले में पूर्वी सिंहभूम सबसे आगे बना हुआ है. झारखंड सरकार द्वारा जारी बुलेटिन पर गौर करें तो राज्य के रांची जिले में जहां अब तक कुल 9007 मरीज सामने आए हैं, वहीं रांची में अब तक 65 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इधर, पूर्वी सिंहभूम में अब तक संक्रमितों संख्या 7552 है जबकि यहां 199 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.