बिहार: किशनगंज में 11 विदेशियों की हुई कोरोना जांच, धर्म का प्रचार करने आए थे सभी
Advertisement

बिहार: किशनगंज में 11 विदेशियों की हुई कोरोना जांच, धर्म का प्रचार करने आए थे सभी

किशनगंज जिले के खानक़ाह जामा मस्जिद में 11 विदेशियों को होम क्वारंटाउन में रखा गया है. इन सभी लोगों की की मेडिकल जांच भी की गई है. कोरोना वायरस की जांच के लिए सभी का सैंपल कलेक्शन किया गया.

सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले के खानक़ाह जामा मस्जिद में 11 विदेशियों को होम क्वारंटाउन में रखा गया है. इन सभी लोगों की की मेडिकल जांच भी की गई है. कोरोना वायरस की जांच के लिए सभी का सैंपल कलेक्शन किया गया.

सभी का किशनगंज के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सैंपल कलेक्शन किया गया और सभी के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए पटना भेजे जाएंगे. आपको बता दें कि विदेशियों में दस इंडोनेशिया के, एक मलेशिया के और  दो लोग भारत के शामिल हैं. 

दरअसल, ये सभी 22 मार्च को किशनगंजा पहुचे थे. सभी लोग इस्लाम धर्म का प्रचार करने के लिए अवध असम ट्रेन से दिल्ली से किशनगंज आये थे. वहीं, एमजीएम मेडिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्टार ने यह जानकारी दी है.

साथ ही आपको बता दें कि बिहार के हर जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है. अब तक बिहार में 23 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं.