धनबाद: BCCL में नौकरी दिलाने के नाम पर 11 बेरोजगार युवकों से 88 लाख की ठगी
Advertisement

धनबाद: BCCL में नौकरी दिलाने के नाम पर 11 बेरोजगार युवकों से 88 लाख की ठगी

ठगी करने के आरोपी डीके झा बीसीसीएल एजे एरिया सुदामडीह में सीनियर मैनेजर के पद पर तैनात हैं. उनपर 11 युवकों से बीसीसीएल में क्लर्क में नौकरी दिलाने के एवज में 88 लाख रुपए लेने का आरोप है.

ठगी के शिकार हुए 11 युवक.

धनबाद: झारखंड के धनबाद में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) में नौकरी दिलाने के नाम पर धनबाद के 11 बेरोजगार युवकों से 88 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल बरमसिया निवासी विकास कुमार वर्मा धनबाद एसएसपी को लिखित शिकायत दी थी, जिसमे में कहा गया था बीसीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर सीनियर मैनेजर की पद पर तैनात डीके झा ने पैसे लिए.

ठगी करने के आरोपी डीके झा बीसीसीएल एजे एरिया सुदामडीह में सीनियर मैनेजर के पद पर तैनात हैं. उनपर 11 युवकों से बीसीसीएल में क्लर्क में नौकरी दिलाने के एवज में 88 लाख रुपए लेने का आरोप है.

शिकायत के बाद एसएसपी ने धनबाद डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है. आरोपी बीसीसीएल अधिकारी को पूछताछ के लिए धनबाद बुलाया गया है. इसकी सूचना जब ठगे गए बेरोजगार युवकों को मिली तो वे थाने पहुंचकर आरोपी बीसीसीएल अधिकारी डीके झा की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस आरोपी बीसीसीएल अधिकारी को हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही है.

घटना के प्रकाश में आने के बाद पूरे इलाके में इसकी चर्चा हो रही है. लोग सरकार और बीसीसीएल को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.