रांची: शख्स ने जोमैटो से बुक किया पनीर चीज रोल, अपराधियों ने खाते से उड़ाए दिए 12 हजार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar590526

रांची: शख्स ने जोमैटो से बुक किया पनीर चीज रोल, अपराधियों ने खाते से उड़ाए दिए 12 हजार

पीड़ित ने फूड एप जोमैटो (Zomato) से पनीर चीज रोल खाने के लिए बुक किया था. इस दौरान अपराधियों ने साइबर फ्रॉड करके खाते से 12 हजार रुपए निकाल लिए.

अपराधियों ने साइबर फ्रॉड करके खाते से 12 हजार रुपए निकाल लिए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अपराधियों ने साइबर फ्रॉड करके खाते से 12 हजार रुपए निकाल लिए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: झारखंड की राजधानी रांची से एक बार फिर साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) का मामला सामने आया है.  

यहां पर अपराधियों ने साइबर फ्रॉड करके एक खाते से 12 हजार रुपए निकाल लिए. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित ने फूड एप जोमैटो (Zomato) से पनीर चीज रोल खाने के लिए बुक किया था. 

पीड़ित ने जोमैटो  से 253 रुपए के 6 चीज रोल ऑर्डर किया था. लेकिन इस दौरान अपराधियों ने उसके अकाउंट से 12 हजार 699 रुपए गायब कर दिए.

खाते से पैसे गायब होते ही पीड़ित के होश उड़ गए और उसे समझ नहीं आया कि इतनी बड़ी रकम कैसे गायब हो गई. 

इसके बाद पीड़ित ने आनन- फानन में तुरंत घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

आपको बता दें कि बीते कुछ समय में कई जगहों से इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. अपराधी लगातार साइबर फ्रॉड करके लोगों के खाते से पैसे गायब कर रहे हैं.

;