बिहार: 1200 छात्रों को लेकर दानापुर पहुंची ट्रेन, जांच के बाद भेजा जाएगा होम क्वारंटाइन
Advertisement

बिहार: 1200 छात्रों को लेकर दानापुर पहुंची ट्रेन, जांच के बाद भेजा जाएगा होम क्वारंटाइन

डीएम ने कहा कि, अगर किसी के पास निजी वाहन नहीं है तो, संबंधित थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी कि, छात्र को गंतव्य तक पहुंचाया जाए. जहां उन्हें क्वारेंटाइन के नियमों का पालन करना होगा.

बिहार: 1200 छात्रों को लेकर दानापुर पहुंची ट्रेन, जांच के बाद भेजा जाएगा होम क्वारंटाइन. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार के दानापुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को राजस्थान के कोटा से 1200 छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची. जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन पर आए 80 फीसदी स्टूडेंट पटना शहर और ग्रामीण इलाकों के हैं. बाकी छात्र-छात्राएं बिहार के अन्य जिलों के हैं.

जानकारी के अनुसार, पहले छात्रों को बसों के जरिए संबंधित थाने उतारा जाएगा, फिर उन्हें होम क्वारेंटाइन में भेजा जाएगा. वहीं, छात्रों को ट्रेन से उतरने पर जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से फूड पैकेट्स और पानी की बॉटल दिए. साथ ही, स्वास्थ्य विभाग द्वारा छात्रों की स्क्रिनिंग की गई.

इससे पहले जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि, अगर कोई अभिभावक अपने वार्ड को अपने निजी वाहन द्वारा लेकर जाना चाहते है तो, वह संबंधित थानाध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं.

डीएम ने कहा कि, अगर किसी के पास निजी वाहन नहीं है तो, संबंधित थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी कि, छात्र को गंतव्य तक पहुंचाया जाए. जहां उन्हें क्वारेंटाइन के नियमों का पालन करना होगा.

बता दें कि, कोटा में रह कर कोचिंग करने वाले छात्रों की बड़ी संख्या है. बिहार से छात्र कोटा जाकर मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करते हैं. लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति होने की वजह से कोचिंग कर रहे छात्रों की, पढाई रुक गई है. उन्हें इस माहौल में खाने-पीने समेत कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. जिसको लेकर उनके अभिवावक भी चिंतित थे.

इससे पहले सोमवार को भी कोटा से छात्र-छात्राओं को लेकर स्पेशल ट्रेनें गया और बरौनी पहुंचीं थी. कोटा में फंसे करीब 1000 छात्र सोमवार की दोपहर गया पहुंचे. गया जंक्शन पहुंचने वालों में गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल के छात्र-छात्राएं शामिल हैं. ट्रेन के गया जंक्शन पहुंचते ही छात्रों ने ताली बजाकर खुशी का इजहार किया.

रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक अधिकारी ने कहा कि, इन सभी को बसों से उनके घरों तक भेज दिया गया है. इधर, कोटा के छात्र-छात्राओं को लेकर सोमवार को एक स्पेशल ट्रेन बेगूसराय जिले के बरौनी रेलवे स्टेशन पहुंची. अपने राज्य में पहुंचने पर छात्र-छात्राओं में खुशी का ठिकाना नहीं रहा.