बिहार: मंगलवार को अब तक आए 127 कोरोना के मामले, कुछ मरीजों की संख्या हुई 9745
Advertisement

बिहार: मंगलवार को अब तक आए 127 कोरोना के मामले, कुछ मरीजों की संख्या हुई 9745

मंगलवार को कोरोना के 127 मामले सामने आए हैं जिसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9745 हो गई है. साथ ही आपको बता दें कि बिहार में सोमवार को रिकॉर्डतोड़ 394 मामले कोरोना के दर्ज किए गए. 

 मंगलवार को कोरोना के 127 मामले सामने आए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटनाबिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को कोरोना के 127 मामले सामने आए हैं जिसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9745 हो गई है. साथ ही आपको बता दें कि बिहार में सोमवार को रिकॉर्डतोड़ 394 मामले कोरोना के दर्ज किए गए. 

इस बीच, 7374 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 218 लोग स्वस्थ हुए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 7,374 कोरोना संक्रमित मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल राज्य में 2196 सक्रिय मरीज हैं.

वहीं, अब तक कुल 2,12,659 नमूनों की जांच की गई है. राज्य में अब तक 63 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमितों में अधिकांश ऐसे लोग हैं, जो तीन मई के बाद अन्य राज्यों से अपने गृह राज्य लौटे हैं.

साथ ही आपको बता दें कि पटना में एक शादी समारोह ने कोरोना की चेन तैयार की दी है जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है. इसे तोड़ने के लिए प्रशासन का काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. पालीगंज में एक शादी समारोह में भाग लेने वाले अब तक 100 से ज्यादा लोगों को संक्रमित पाया गया है. इस क्रम में दुल्हे की भी मौत हो गई है, जबकि हलवाई, नाई कोरेाना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी वजह से प्रशासन ने कई जगहों पर प्रतिबंध लगा दिया है.