पीड़ित परिवार न्याय के लिए पांच दिनों से पंचायत और थाने का चक्कर लगाती रही लेकिन ना तो पंचायत में ना ही थाने में कोई कार्रवाई हुई.
Trending Photos
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय छात्रा के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित परिवार न्याय के लिए पांच दिनों से पंचायत और थाने का चक्कर लगाती रही लेकिन ना तो पंचायत में ना ही थाने में कोई कार्रवाई हुई.
थक-हार कर पीड़ित परिवार स्थानीय मटिहानी विधायक बोगो सिंह के पास पहुंची जहां से उसे एसपी ऑफिस भेज दिया गया. पीड़ित परिवार पीड़िता को लेकर एसपी ऑफिस पहुंची और हेडक्वार्टर डीएसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई.
डीएसपी के आदेश पर मटिहानी थाना पुलिस पीड़िता को जांच के लिए महिला थाना ले गयी जहां बयान के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि 2 अगस्त की शाम छात्रा जलावन लेकर घर लौट रही थी तभी उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से आरोपी धमकी भी दे रहा था.